Page Loader
मेसेज रिऐक्शंस पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, आया मनी हाइस्ट थीम वाला नया स्टिकर्स पैक
मेसेज रिऐक्शंस फीचर व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।

मेसेज रिऐक्शंस पर काम कर रहा व्हाट्सऐप, आया मनी हाइस्ट थीम वाला नया स्टिकर्स पैक

Sep 04, 2021
03:21 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर में यूजर्स किसी मेसेज पर लॉन्ग टैप कर रिऐक्ट कर सकते हैं और जल्द ऐसा ही विकल्प व्हाट्सऐप में भी दिया जाएगा। बीते दिनों सामने आया था कि व्हाट्सऐप मेसेज रिऐक्शंस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और अब इससे जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। इसके अलावा व्हाट्सऐप ने नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो मनी हाइस्ट से जुड़ा नया स्टिकर्स पैक सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया है।

स्क्रीनशॉट

सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट

व्हाट्सऐप अपडेट्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि किसी मेसेज पर दिए गए रिऐक्शंस उसके नीचे दाईं ओर नजर आएंगे। नया मेसेज रिऐक्शंस फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों के लिए मिल सकता है और कन्वर्सेशन में शामिल यूजर्स देख पाएंगे कि किन यूजर्स ने मेसेज पर रिऐक्ट किया है।

रिपोर्ट

अपनी पसंद का इमोजी चुन सकेंगे यूजर्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ अपनी पसंद का इमोजी चुन सकेंगे। यानी कि यूजर्स को कुछ चुनिंदा रिऐक्शंस देने के बजाय सभी इमोजी इस्तेमाल करने का विकल्प दिया जाएगा। फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स किसी भी इमोजी के साथ रिऐक्ट कर सकते हैं। वहीं, ट्विटर और i-मेसेज में पहले से दिए गए चुनिंदा इमोजीस के साथ ही रिऐक्ट किया जा सकता है।

इंतजार

सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा फीचर?

व्हाट्सऐप पर मेसेज रिऐक्शंस फीचर सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा, इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग का मतलब है कि इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है। यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में ही रिऐक्ट करने और रिऐक्शंस देखने का विकल्प मिलेगा और जिन यूजर्स के डिवाइस में लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल नहीं है, उनसे ऐप अपडेट करने के लिए कहा जाएगा।

स्टिकर्स

मनी हाइस्ट थीम पर नया स्टिकर्स पैक

मेसेज रिऐक्शंस फीचर से जुड़े बदलाव के अलावा व्हाट्सऐप ने सभी यूजर्स के लिए नया एनिमेटेड स्टिकर्स पैक भी रिलीज किया है। स्टिकर हाइस्ट नाम के इस पैक में 17 स्टिकर्स शामिल हैं और इन्हें नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज मनी हाइस्ट को सेलिब्रेट करते हुए डिजाइन किया गया है। नेटफ्लिक्स पर मनी हाइस्ट वेब सीरीज का पांचवां सीजन रोलआउट किया जा रहा है। इस पैक को सीधे व्हाट्सऐप के स्टिकर्स स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

वेवफॉर्म्स

जल्द मिलेगा वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वॉइस वेवफॉर्म फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस का लुक बदल जाएगा। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐप में लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर रोलआउट किया जा रहा है। वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर के साथ प्रोग्रेशन बार के बजाय वेव-जैसा पैटर्न ऑडियो मेसेज में दिखेगा। वॉइस मेसेज अभी चैटिंग विंडो में एक लाइन जैसा दिखता है, जिसके बाईं ओर प्ले बटन नजर आता है।