Page Loader
'PUBG' बना 2018 का बेस्ट गेम, TikTok सबसे एंटरटेनिंग ऐप

'PUBG' बना 2018 का बेस्ट गेम, TikTok सबसे एंटरटेनिंग ऐप

Dec 04, 2018
06:55 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर के गेमर्स को अपना दीवाना बना चुका 'PUBG मोबाइल' इस साल का बेस्ट गेम बन गया है। इस गेम को गूगल प्ले की 'बेस्ट ऑफ 2018' लिस्ट में 'बेस्ट गेम ऑफ 2018' के साथ-साथ भारत में 'यूजर्स चॉइस गेम ऑफ 2018' का खिताब मिला है। बता दें कि गूगल प्ले हर साल ऐप्स, गेम्स, किताबों के लिए 'बेस्ट ऑफ ईयर' की सूची निकालती है। इस साल इस सूची में 'PUBG' को कई खिताब मिले हैं।

विजेता

'PUBG' हर मामले में आगे

गौरतलब है कि गूगल ने पहली बार यूजर्स चॉइस कैटेगरी को शामिल किया था और यूजर्स चॉइस गेम में पहली ही बार यह बाजी 'PUBG' के हाथ लगी है। यूजर्स चॉइस कैटगरी में ग्लोबली 'YouTube TV' ऐप ने बाजी मारी है। भारत में यूजर्स चॉइस ऐप में 'Google Pay' ऐप को सबसे ज्यादा वोट मिले। यूजर्स चॉइस कैटेगरी के लिए गूगल प्ले पर वोटिंग होती है। कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरी में टॉप ऐप्स की लिस्ट जारी की है।

ऐप्स

अलग-अलग कैटेगरी में इन ऐप्स ने मारी बाजी

साल की बेस्ट ऐप: Drops: Learn 31 new languages साल का बेस्ट गेमः PUBG Mobile भारत और दुनियाभर में यूजर्स चॉइस गेम ऑफ 2018ः PUBG Mobile ग्लोबली यूजर्स चॉइस ऐपः YouTube TV भारत में यूजर्स चॉइस ऐपः Google Pay साल की सबसे एंटरटेनिंग ऐपः TikTok बेस्ट डेली हेल्पर ऐपः Otter Voice Notes भारत में बेस्ट कैजुअल गेमः Ludo King फ़िल्मों की बात करें तो मोस्ट फेवरेट मूवी 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर्स' रही है।

PUBG

क्या है PUBG?

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्‍बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें वहां मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्‍बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को बाइक, कार और बोट मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।