Page Loader
व्हाट्सऐप पर वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर करना होगा और आसान, मिलेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप कैमरा मोड के अलावा ब्लॉक शॉर्टकट फीचर पर भी काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर करना होगा और आसान, मिलेगा नया फीचर

Jan 17, 2023
10:01 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना और शेयर करना आसान हो जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप के नए कैमरा मोड फीचर के तहत कैमरा ऐप में रिकॉर्ड बटन के अंदर फोटो और वीडियो विकल्प शामिल करने की योजना बना रही है। यूजर्स अपने उपयोग के हिसाब से विकल्प को चुनकर आसानी से वीडियो रिकॉर्ड कर या फोटो क्लिक कर अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।

जानकारी

सभी यूजर्स नहीं ले सकेंगे नए फीचर का आनंद

व्हाट्सऐप के नए कैमरा मोड फीचर का आनंद पहले चरण में सभी यूजर्स नहीं ले सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप नए फीचर को पहले केवल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। बता दें, व्हाट्सऐप कैमरा मोड के अलावा एक नए ब्लॉक शॉर्टकट फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स परेशान करने वाले किसी भी कॉन्टैक्ट का मैसेज आने पर उन्हें नोटिफिकेशन बार से सीधा ब्लॉक कर सकेंगे।