
व्हाट्सऐप ने जारी किया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, मल्टीटास्किंग के दौरान भी नहीं रुकेगी वीडियो
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अपडेट के जरिए समय-समय पर नए फीचर्स देती रहती है। इससे लोगों की निर्भरता व्हाट्सऐप पर ही बनी रहती है और उन्हें अलग-अलग कई ऐप रखने की जरूरत नहीं होती है।
अब व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड रोल आउट किया है। हालांकि, अभी यह सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही है।
व्हाट्सएप ने बीते साल दिसंबर में ही इस फीचर को पेश किया था, लेकिन तब ये सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए था।
वीडियो
दूसरे ऐप में जाते ही अब नहीं रुकेगा वीडियो
वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सऐप का पिक्चर-इन-पिक्चर मोड ठीक उसी तरह काम करता है जैसे ऐपल के फेसटाइम के लिए PiP मोड काम करता है।
व्हाट्सऐप के पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का एक बड़ा फायदा ये मिलेगा कि वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स अब अन्य ऐप का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
अभी तक व्हाट्सऐप यूजर्स मल्टीटास्किंग तो कर सकते थे, लेकिन दूसरे ऐप में जाते ही बैकग्राउंड में व्हाट्सऐप का वीडियो खुद ही रुक जाता था।
जानकारी
आपको मिला नया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर?
यदि आप देखना चाहते हैं कि क्या ये नया फीचर आपके डिवाइस पर उपलब्ध हो गया है तो वीडियो कॉल करें और फिर होम स्क्रीन या किसी दूसरे ऐप पर वापस जाकर चेक करें कि वीडियो रुक तो नहीं रहा।
डेवलपर्स
बना सकेंगे खुद का अवतार
ऐपल ऐप स्टोर पर व्हाट्सएप चेंजलॉग से पता चलता है कि डेवलपर्स ने लंबे विषयों और बड़े डॉक्यूमेंट्स भेजने के लिए उसमें कैप्शन जोड़ने का फीचर भी दिया है।
इसके साथ ही अब व्हाट्सएप यूजर्स स्वयं का अवतार भी बना सकेंगे और उसे अपने प्रोफाइल पिक्चर या फिर स्टिकर के तौर पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
हालांकि, ये नए फीचर फोन के मॉडल या iOS वर्जन के हिसाब से जारी किए जाएंगे इसलिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
गायब
वॉयस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन पर काम कर रहा ऐपल
हाल ही में व्हाट्सऐप ने गायब होने वाले (डिसअपियरिंग) मैसेज को सेव करने का एक नया तरीका पेश किया जिसे केप्ट मैसेज कहा जाता है।
इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि व्हाट्सऐप लंबे वॉयस मैसेज के लिए एक ट्रांसक्रिप्शन पर काम कर रहा है। मतलब आप यदि किसी को अपनी वॉयस के साथ मैसेज नहीं भेजना चाहते हैं तो आप जो बोलेंगे वो टाइप होता जाएगा और फिर आप उस मैसेज को सेंड कर पाएंगे।