Page Loader
व्हाट्सऐप 'व्यू वंस टेक्स्ट' फीचर पर कर रहा काम, जल्द उपलब्ध होगा अपडेट
व्हाट्सऐप पर जल्द मिलेगा 'व्यू वंस टेक्स्ट' फीचर

व्हाट्सऐप 'व्यू वंस टेक्स्ट' फीचर पर कर रहा काम, जल्द उपलब्ध होगा अपडेट

Dec 13, 2022
03:57 pm

क्या है खबर?

मेटा स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप 'व्यू वंस टेक्स्ट' फीचर पर काम कर रहा है। नया अपडेट जल्द ही यूजर्स को ऐसे टेक्स्ट भेजने की अनुमति देगा जो रिसीवर द्वारा केवल एक बार देखे जा सकते हैं। बता दें, यह फीचर फोटो और वीडियो के लिए पहले से उपलब्ध है। कम्पनी इस अपडेट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल, यह केवल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

जानकारी

व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप वर्जन के लिए रोल आउट किया नया फीचर

व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है जो यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर कॉन्टैक्ट नेम डालकर ग्रुप सर्च करने की सुविधा देता है। यह उन यूजर्स के लिए मददगार है जो प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप्स से जुड़े हैं और किसी कॉन्टैक्ट के साथ ग्रुप का नाम याद नहीं रखते हैं। इस फीचर के साथ, यूजर सर्च बार में नाम दर्ज कर कॉन्टैक्ट के साथ अपने सभी ग्रुप्स की एक सूची प्राप्त कर सकते हैं।