ट्विटर ने लॉन्च किया एन्क्रिप्टेड DMs फीचर, गोपनीयत सुरक्षा को लेकर सामने आई ये कमी
ट्विटर ने आखिरकार एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (DMs) को जारी कर दिया है। इसको पेश किए जाने की बात कई महीनों से हो रही थी। ट्विटर के CEO एलन मस्क ने काफी पहले ये फीचर देने की बात कही थी। हालांकि, अभी DMs का पहला वर्जन जारी किया गया है। इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। इस फीचर को सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स या वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन से जुड़े अकाउंट ही इस्तेमाल कर सकते हैं। एन्क्रिप्शन फीचर ग्रुप मैसेज को सपोर्ट नहीं करता।
ऐसे ऑन होगा एन्क्रिप्शन फीचर
ट्विटर के मुताबिक, मैसेज पाने वाला मैसेज भेजने वाले को फॉलो करेगा तभी एन्क्रिप्शन होगा। इसके अलावा यदि यूजर ने मैसेज भेजने वाले से पहले कभी चैट किया है या फिर उसके DM रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया है तो उस स्थिति में भी एन्क्रिप्शन एनेबल किया जा सकता है। यदि यूजर्स ट्विटर के नियमों के मुताबिक एन्क्रिप्टेड बातचीत के लिए पात्र हैं तो मैसेज भेजने वाला नई चैट स्क्रीन पर टॉगल के जरिए एन्क्रिप्शन चालू कर सकता है।
एन्क्रिप्टेड बातचीत में दिखेगा बैनर
यूजर्स अपनी मौजूदा बातचीत के लिए एन्क्रिप्शन चालू करने के लिए स्क्रीन के कोने में इंफॉर्मेशन आइकन पर टैप करके 'स्टार्ट एन एन्क्रिप्टेड मैसेज' पर टैप कर इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं। एन्क्रिप्टेड बातचीत सामान्य बातचीत से अलग दिखेगी क्योंकि ट्विटर मैसेज रिसीव करने वाले प्रोफाइल पिक्चर पर एक लॉक बैज दिखाएगी। जहां यूजर्स एक-दूसरे से बातचीत कर रहे होंगे वहां भी ट्विटर सबसे ऊपरी हिस्से में मैसेज आर एन्क्रिप्टेड का बैनर दिखाएगी।
मीडिया को नहीं सपोर्ट करता ये फीचर
ट्विटर ने यह भी बताया कि एन्क्रिप्टेड कंवर्सेशन फीचर फिलहाल मीडिया यानी फोटो, वीडियो आदि को सपोर्ट नहीं करता। यूजर्स यदि डिवाइस बदल देते हैं तो उनका मौजूदा एन्क्रिप्टेड कंवर्सेशन वहीं से खत्म हो जाएगा। नए डिवाइस में एन्क्रिप्टेड फीचर का लाभ लेने के लिए यूजर को नया कंवर्सेशन शुरू करना होगा। यूजर्स एन्क्रिप्शन फीचर को कुल 10 डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, अभी किसी डिवाइस से एन्क्रिप्शन फीचर को डीरजिस्टर करने का अभी कोई विकल्प नहीं है।
डिवाइस बदलने पर हट जाएंगे उसके एन्क्रिप्टेड मैसेज
इस बात का ध्यान रखें कि एक ट्विटर अकाउंट को जब दूसरे डिवाइस में री-इंस्टाल करते हैं तो यह उसे नए डिवाइस के तौर पर रजिस्टर करता है। ट्विटर की बैकअप ऑप्शन भी नहीं देता है। इसका मतलब है कि यदि आप किसी डिवाइस से लॉगआउट करते हैं तो उसमें मौजूद आपके सारे एन्क्रिप्टेड मैसेज हटा दिए जाएंगे। हालांकि, ट्विटर जब एक बैकअप सुविधा देना शुरू करेगा तब यह बदल सकता है।
गोपनीयता सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं एन्क्रिप्शन फीचर
ट्विटर ने कहा कि इसकी एन्क्रिप्शन सुविधा गोपनीयता सुरक्षा नहीं प्रदान करती है। ऐसे में साइबर हमलावर किसी यूजर्स के फोन में सेंध लगा पाते हैं तो वो ट्विटर के DMs की पूरी बातचीत तक भी आसानी से पहुंच जाएंगे। दरअसल, ट्विटर सिग्नेचर चेक या मैसेज वेरिफिकेशन फीचर प्रदान नहीं करता है इसलिए डिवाइस स्वयं मैसेज की प्रमाणिकता की जांच नहीं कर सकते हैं और लोग एन्क्रिप्शन प्रोटेक्शन को वेरिफाई करने की विधियों का उपयोग नहीं कर सकते।