गूगल भी फोल्डेबल फोन लॉन्च करने को तैयार, इतनी हो सकती है कीमत
स्मार्टफोन के उबाऊ लुक-डिजाइन में सैमसंग ने फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन पेश कर कुछ नया किया। इसके बाद अब ओप्पो, वीवो सहित अन्य कंपनियों ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में कदम रखकर इस सेगमेंट में मुकाबला बढ़ा दिया है। जल्द ही गूगल की तरफ से भी फोल्डेबल स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है। 10 मई को गूगल का वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस I/O 2023 शुरू होगा। इसमें गूगल की तरफ से कई नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की घोषणा की उम्मीद है।
पिक्सल टैबलेट और एंड्रॉयड 14 की हो सकती है घोषणा
गूगल अपनी कांफ्रेंस में एंड्रॉयड 14 OS और पिक्सल 7a स्मार्टफोन की घोषणा करने के साथ पिक्सल टैबलेट और आगामी पिक्सल 8 सीरीज के बारे में भी जानकारी दे सकती है। इसके अलावा गूगल की तरफ से पिक्सल फोल्ड भी लॉन्च किया जा सकता है। पिक्सल फोल्ड की लॉन्चिंग के साथ ही फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में कंपनी का पहला डिवाइस होगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई है।
10 मई को हो सकती है पिक्सल फोल्ड की घोषणा
जॉन प्रोसेसर नाम के एक ट्विटर यूजर ने गूगल पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन के लॉन्च और इसकी बिक्री से जुड़ी जानकारी दी है। ट्वीट में दावा किया गया है कि कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा 10 मई को की जाएगी। ट्वीट के मुताबिक, गूगल फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी करना शुरू कर देगी। उन्होंने यह भी बताया कि 27 जून से इनकी शिपिंग शुरू हो जाएगी।
1.47 लाख रुपये हो सकती है पिक्सल फोल्ड की अनुमानित कीमत
इससे पहले दावा किया गया था कि पिक्सल फोल्ड की कीमत लगभग 1,06,600 रुपये से 1,23,000 रुपये के बीच होगी। प्रोसेसर के अनुसार, पिक्सल फोल्ड की कीमत लगभग 1,47,500 रुपये होगी। अगर कीमत को लेकर प्रोसेसर की बात सही साबित होती है तो ये अभी तक लगाए जा रहे अनुमान से इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिक्सल 7a चार अलग-अलग कलर ऑप्शन चारकोल, सी, स्नो और कोरल के साथ पेश किया जा सकता है।
बंद किया जा सकता है गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन
प्रोसेसर के मुताबिक, कोरल कलर वेरिएंट सिर्फ गूगल स्टोर पर ही उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पिक्सल 7a 10 मई को अपनी लॉन्चिंग की शुरुआत के साथ ही तुरंत खरीद के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिक्सल 6a मॉडल को गूगल द्वारा बंद किए जाने की भी घोषणा की जा सकती है। प्रोसेसर के मुताबिक, गूगल 10 मई को ही पिक्सल टैबलेट भी पेश करेगी।