समय से पहले ही खत्म हो जाता है मोबाइल का डाटा, तुरंत बदल दें ये सेटिंग्स
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल समझदारी से करना और भी जरूरी हो जाता है। यह डाटा रोजाना प्लान के हिसाब से लिमिट में मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि फोन का डाटा समय से पहले खत्म हो जाता है और कई जरूरी काम अटक सकते हैं। अगर, आपके फोन में भी इंटरनेट तेजी से खत्म हो जाता है तो ये सेटिंग्स बदलकर आप डाटा बचा सकते हैं।
फेसबुक-व्हाट्सऐप की बदलें ये सेटिंग्स
फेसबुक पर लंबे वीडियो देखने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें डाटा ज्यादा खर्च होता है। कई बार जब आप फेसबुक को स्क्रोल करते हैं तो वीडियो अपने-आप प्ले होने लगते हैं। इससे बचने के लिए फेसबुक में ऑटो प्ले का विकल्प बंद कर दें। अगर, आपके व्हाट्सऐप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग ऑन है तो वीडियो-इमेज ऑटोमैटिक डाउनलोड होने लगती है। इससे बिना काम के वीडियो पर इंटरनेट खर्च हो जाता है। इसलिए, इस सेटिंग को तुरंत ऑफ कर दें।
ऑटो अपडेट में वाई-फाई पर करें इस्तेमाल
आप फोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट हमेशा ऑन रखते हैं तो कोई भी बिना अनुमित के आपके मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर सकता है। इससे बचने के लिए मजबूत पासबर्ड रखें और आवश्यकता होने पर ही ऑन करें। अगर, आपके फोन के गूगल प्ले स्टोर में ऐप्स और सिस्टम अपडेट के लिए ऑटो अपडेट सेटिंग ऑन है तो इसे केवल वाई-फाई पर इस्तेमाल करें। वरना, पूरे दिन का डाटा मिनटों में खत्म हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।