Page Loader
मणिपुर: हिंसा के कारण जारी रहेगा इंटरनेट पर प्रतिबंध, 10 जून तक बढ़ाई गई रोक
मणिपुर हिंसा के मद्देनजर इंटरनेट पर 10 जून तक रोक

मणिपुर: हिंसा के कारण जारी रहेगा इंटरनेट पर प्रतिबंध, 10 जून तक बढ़ाई गई रोक

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2023
11:18 am

क्या है खबर?

मणिपुर में हिंसा को देखते हुए इंटरनेट पर प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा। राज्य सरकार ने रोक की अवधि 10 जून की दोपहर 3ः00 बजे तक बढ़ा दी है। गृह आयुक्त एच ज्ञान प्रकाश ने एक अधिसूचना में कहा कि अब भी घरों और परिसरों में आगजनी की खबरें आ रही हैं, इसे देखते हुए इंटरनेट का निलंबन 10 जून तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि इंटरनेट से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

प्रतिबंध

7वीं बार बढ़ाई गई इंटरनेट पर रोक

मणिपुर सरकार ने अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा के दौरान 7वीं बार इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ाया है। यहां एक महीने से ज्यादा समय इंटरनेट बंद है और मणिपुर में जीवन अस्त-व्यस्त है। कई संगठन इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग कर चुके हैं। बता दें, 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) द्वारा मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के खिलाफ एक रैली निकाली गई थी, जिसके बाद से हिंसा जारी है।