किसानों से जुड़ी खबरें दिखाने वाले 'गांव सवेरा' का फेसबुक और एक्स अकाउंट बैन किया गया
क्या है खबर?
खेती-किसानी और किसानों के संघर्ष से जुड़ी खबरें दिखाने वाली वेबसाइट 'गांव सवेरा' का एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है। इससे पहले उसका फेसबुक अकाउंट बंद किया गया था।
एक यूजर ने अकाउंट बंद होने की जानकारी एक्स पर साझा कर लिखा, 'गांव सवेरा के फेसबुक पेज के बाद अब ट्विटर अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया। किसानों के संघर्ष की खबरें दिखाने की वजह से फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया गया है।'
पाबंदी
किसान आंदोलन के समय जेल जाने वाले मनदीप पूनिया की है 'गांव सवेरा' वेबसाइट
गांव सवेरा के संस्थापक मनदीप पूनिया हैं। उन्होंने भी अकाउंट बंद होने की जानकारी एक्स पर दी।
उन्होंने लिखा, 'अब गांव सवेरा का ट्विटर अकाउंट भी बैन कर दिया सरकार ने। हे सरकार बहादुर, इतने छोटे-छोटे प्लेटफार्मों से आपको नहीं डरना चाहिए।'
पूनिया किसान आंदोलन के समय जेल जा चुके हैं। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक, गांव सवेरा का अकाउंट कानूनी मांग के जवाब में बंद किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
गांव सवेरा का एक्स अकाउंट बंद किया गया
अब गांव सवेरा का ट्विटर अकाउंट भी बैन कर दिया सरकार ने
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) August 22, 2023
हे सरकार बहादुर, इतने छोटे छोटे प्लेटफार्मों से आपको नहीं डरना चाहिए https://t.co/KYuCMldhsI