लिखे हुए आर्टिकल को ऑडियो में बदलने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस पर अपनाएं यह तरीका
आजकल ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम्स में से एक है। इसका उपयोग कई कामों के लिए किया जाता है। यह लोगों को उनके काम को आसानी से करने की सुविधा देता है। इसकी मदद से फ्री में ऐप्स को डाउनलोड कर उनका उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह आप इससे किसी भी आर्टिकल को ऑडियो में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करनी होगी।
एपिक प्राइवेसी ब्राउजर का करें इस्तेमाल
कोई भी स्टोरी पढ़ने से ज्यादा सुनने पर समझ आती है। अगर हम कोई भी चीज सुन लेते हैं तो हमें वह समझ भी जल्दी आती है और हमेशा याद भी रहती है। इसलिए लोग आर्टिकल या स्टोरी को ऑडियो में कन्वर्ट कर सुनना पसंद करते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स एपिक प्राइवेसी ब्राउजर ऐप का इस्तेमाल कर आसानी से ऐसा कर सकते हैं। यह गूगल प्ले पर उपलब्ध है। इसे वहां से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन कर एक्सेप्ट और कंटिन्यू पर टैप करें। अब ऐप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आपको वह आर्टिकल सिलेक्ट करना होगा, जिसे आप ऑडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं। फिर ऊपर साइड में दिए जा रहे तीन डॉट्स पर टैप करें। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे। उसमें ऐड टू ऑडियो क्यू के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें।
ऑटोमेटिक ऑडियो प्ले का फीचर है उपलब्ध
इसके बाद एक बार फिर ऊपर दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर टैप करें। अब फिर से आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे। उसमें से ऐड ऑडियो पर टैप करें। अब आपका आर्टिकल ऑडियो में परिवर्तित हो जाएगा और आप उस पर दी जा रही प्ले बटन का उपयोग कर उसे सुन पाएंगे। इस ऐप में ऑटोमेटिक ऑडियो प्ले होने के लिए भी फीचर दिया गया है।
वीडियो को भी ऑडियो में बदल सकते हैं
आर्टिकल के अलावा एंड्रॉयड यूजर्स वीडियो को भी ऑडियो में परिवर्तित कर सकते हैं। इसके लिए भी गूगल प्ले स्टोर पर कई सारी ऐप्स जैसे वीडियो-ऑडियो कन्वर्टर आदि उपलब्ध हैं। उनका इस्तेमाल कर आसानी से ऐसा किया जा सकता है। इसके साथ ही आईफोन यूजर्स के लिए कई सारी ऐप्स जैसे माईएमपी3 आदि उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कर वे आसानी से वीडियो को ऑडियो में बदल सकते हैं।