स्मार्टफोन को बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं झेलना पड़ेगा नुकसान
महंगाई के कारण आजकल ज्यादातर लोग पुरानी चीजें खरीद लेते हैं और ऐसा करना एक बेहतर ऑप्शन भी होता है। इससे आप कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली चीजें खरीद सकते हैं। इसलिए कई लोग कुछ दिन अपना स्मार्टफोन चलाने के बाद उसे बेचने की सोचते हैं। पुराने स्मार्टफोन खरीदने समय लोग कई बातों का ध्यान रखते हैं। इसी प्रकार अपना स्मार्टफोन बेचते समय भी लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
डाटा का बैकअप लेना न भूलें
सबसे पहले तो लोगों को अपने पुराने स्मार्टफोन में मौजूद डाटा का बैकअप लेना चाहिए। आजकल स्मार्टफोन में कई निजी जानकारियां होती हैं। बैंक अकाउंट डिटेल्स से लेकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड और फोटोज भी उसमें होती हैं। इनके खो जाने से या फिर गलत हाथों में पड़ जाने से आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए सबसे पहले उनका बैकअप लें। साथ ही सुनिश्चित करें कि स्मार्टफोन बेचने से पहले उसमें से सारा डाटा डिलीट कर दें।
टेक्स्ट और कॉल लॉग का बैकअप लेने के लिए करें इस ऐप का इस्तेमाल
ईमेल, फोटोज और वीडियोज का बैकअप लेने के साथ-साथ आपको टेक्स्ट मैसेज और कॉल लॉग का बैकअप भी लेना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन से संबंधित कई मैसेज आपके स्मार्टफोन पर आते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SMS बैकअप और रीस्टोर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसे फ्री में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें और सारे टेक्स्ट मैसेज और कॉल लॉग का आसानी से बैकअप ले लें।
गूगल अकाउंट को रिमूव करें
सभी डाटा का बैकअप लेने के बाद आपको फैक्ट्री रीसेट करना होगा। ऐसा करने से अलग कोई डाटा गलती से रह गया है तो वह डिलीट हो जाएगा। इसके लिए पहले आपको गूगल अकाउंट डिलीट करना होगा। इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद उकाउंट और सिंक्रोनाइज में जाकर गूगल पर टैप करें। फिर अकाउंट में जाएं और ऊपर बनी डॉट्स पर टैप कर रिमूव अकाउंट को सिलेक्ट कर लें। अब आप फैक्ट्री रीसेट कर पाएंगे।
ऐसे करें स्मार्टफोन को रीसेट
फैक्ट्री रीसेट करने के आप गूगल अकाउंट को पहले ही रिमूव कर चुके हैं। अब आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद सर्च बार में बैकअप और रीसेट टाइप करें। फिर इस पर टैप करें। अब आपके सामने रीसेट का ऑप्शन आ जाएगा। उसको सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने से न सिर्फ सारा डाटा बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट आदि भी अपने आप स्मार्टफोन से लॉग आउट हो जाएंगे।
एक बार अच्छे से जांच ले स्मार्टफोन
डाटा बैकअप और स्मार्टफोन को रीसेट करने के बाद आपको एक बार अच्छी तरह से उसे जांच लेना चाहिए और देखना चाहिए कि कहीं आपके काम की कोई चीज उसमें रह तो नहीं गई है। इसके साथ ही अपने मैमोरी कार्ड और सिम कार्ड को निकालना न भूलें। साथ ही सारी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे, व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल कर दें। इन सभी बातों का ध्यान रखना आपके डाटा की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।