यह है सैमसंग का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A42 5G की घोषणा कर दी है। यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट 'लाइफ अनस्टॉपेबल' में गैलेक्सी A42 5G के बारे में बताया है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी इसके सारे फीचर्स से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है।
साल के अंत में हो सकता है लॉन्च
इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, इसकी कीमत सैमसंग के मौजूदा 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A51 से कम होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इसे 36,600 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और गैलेक्सी A42 की कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है।
दी गई 6.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले
अगर डिजाइन की बात करें को इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और इसे स्क्वेयर शेप में डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में नॉच दिया गया है और कैमरे के नीचे फ्लैश है। स्मार्टफोन के राइट साइड में पॉवर और वॉल्यूम बटन दी गई हैं। बता दें कि इसका और मार्च में लॉन्च हुए गैलेक्सी A41 की डिजाइन लगभग समान है।
बैटरी है काफी दमदार
गैलेक्सी A42 5G में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, इसमें कौन सी चिपसेट है, इसके बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है। खबरों के अनुसार इसमें कम से कम 4GB रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), 128GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ, GPS, 5G, एक हेडफोन जैक और एक टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है।
साथ में दिया जाएगा वायरलेस चार्जर
इसके साथ ही बता दें कि इसमें चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जर दिया जाएगा, जो एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर पाएगा। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया कि यह कितनी स्पीड में स्मार्टफोन को चार्ज करेगा।