'टिंडर' की तर्ज़ पर मवेशियों के लिए बना 'टडर', यहाँ गायों को मिलता है सही मेल
कुछ समय पहले 'टिंडर' की तरह कुत्तों के लिए एक ऐप आया था, जहाँ लोग कुत्तों को अपनाने से पहले उन्हें डेट कर सकते हैं। अब एक और डेटिंग ऐप आया है, लेकिन इस बार इंसानों या कुत्तों के लिए नहीं बल्कि मवेशियों (गाय) के लिए है। बता दें कि ब्रिटेन स्थित एक स्टार्ट-अप ने 'टिंडर' की तरह गायों के लिए 'टडर (Tudder)' ऐप बनाया है। इससे गाय के मालिकों को गाय के लिए सही मेल खोजने में मदद मिलेगी।
ऐप में शामिल है ब्रिटेन के 42,000 साड़ों और गायों की प्रोफ़ाइल
इस ऐप का निर्माण हेक्टर एग्रीटेक द्वारा किया गया है। ऐप में ब्रिटेन के 42,000 साड़ों और गायों का प्रोफ़ाइल शामिल किया गया है। गायों के मालिक गायों की शारीरिक विशेषताओं, व्यक्तित्व लक्षण, स्वास्थ्य का इतिहास जैसी जानकारी के साथ उनकी फोटो पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा गायों के मालिक यह भी जानकारी दे सकते हैं की वो बच्चे पैदा करने में सक्षम है या नहीं। साथ ही उसके जीवित बच्चों की भी जानकारी दी जा सकती है।
राइट स्वाइप करते ही सुनाई देगी गाय की आवाज़
जिस तरह से लोग 'टिंडर' पर अपना सही मैच मिलने के बाद राइट स्वाइप करते हैं, उसी तरह 'टडर' पर भी किसान अपनी गाय के लिए सही मैच मिलते ही राइट स्वाइप कर सकते हैं। इसे और आकर्षक बनाने के लिए राइट स्वाइप करते ही गाय की आवाज़ (मू) भी सुनाई देगी। इस ऐप के विवरण के अनुसार, इसका मक़सद किसानों की 'मू-पिड' की भूमिका के साथ जानवरों को उनके मेल से मिलाना है।
पशुओं के व्यापार की लिए बनाई थी 2014 में वेबसाइट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेक्टर एग्रीटेक ने 2014 में पशुओं के व्यापार के लिए 'SellMyLivestock' नाम की वेबसाइट लॉन्च की थी। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन के 33% किसान पशुओं को बेचने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। जब आप 'टडर' पर राइट स्वाइप करते है तो यह ऐप आपको SellMyLivestock वेबसाइट पर ले जाता है, ताकि आप पशु के किसान से संपर्क कर सकें।
अन्य प्रजातियों के लिए जल्द शुरू होगी सेवा
वर्तमान में यह ऐप केवल ऐप्पल के ऐप स्टोर में उपलब्ध है। हेक्टर एग्रीटेक के CEO ने मीडिया को बताया कि वो अन्य प्रजातियों के पशुओं के लिए भी जल्दी ही यह सेवा लाएँगे।