कोई नहीं देख पाएगा आपकी व्हाट्सऐप चैट, इन तीन फीचर्स का उपयोग कर रखें सुरक्षित
इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं। इसने लोगों के काम को काफी आसानी बना दिया है। दोस्तों से बात करने के अलावा विभिन्न कामों के लिए इसका उपयोग किया जाता है। यही कारण है कि लोग इसकी चैट को सुरक्षित रखना चाहते हैं ताकि वह किसा गलत हाथों में न पड़े। ऐसा करना बहुत ही आसान है। व्हाट्सऐप इसके लिए कई फीचर्स देती है। उनका उपयोग कर कोई भी चैट को सुरक्षित रख सकता है।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर को इनेबल करने के लिए आप व्हाट्सऐप में राइट साइड में सबसे ऊपर दिए तीन बिंदुओं पर टैप करें। उसके बाद सेटिंग में जाकर अकाउंट पर जाएं। अब टू स्टेप वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर जाएं। वहां आपसे छह डिजिट का नबंर डालने को कहा जाएगा। वह डालकर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर लें। अब व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के पर आपको अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करते समय यह कोड भी डालना होगा।
ऐप को लॉक करें
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर आप हर किसी को आपके अकाउंट से लॉग इन करने से रोक सकते हैं। उसी तरह ऐप को लॉक कर आप हर किसी को उसका उपयोग और उसमें मौजूद चैट्स तक पहुंचने से भी रोक सकते हैं। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक लगाने की सुविधा देता है। इसके लिए अकाउंट में जाकर प्राइवेसी में जाएं। उसके बाद सबसे नीचे आ रहे ऑप्शन फिंगरप्रिंट पर टैप करें और फिंगरप्रिंट लॉक लगा लें।
नोटिफिकेशन बार में छिपाएं मैसेज का कंटेंट
फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के साथ-साथ आपको व्हाट्सऐप मैसेज के कंटेंट को नोटिफिकेशन बार में छिपाने के लिए ऑप्शन भी दिया जाता है। अगर आप कंटेंट छिपाना चाहते हैं तो इसे इनेबल कर दें। इसका ऑप्शन फिंगरप्रिंट लॉक के साथ ही आता है।
चैट बैकअप को ऑफ कर दें
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को चैट का बैकअप लेने की सुविधा भी देती है। हालांकि, अगर यूजर्स चाहें तो चैट बैकअप को ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाएं और फिर चैट्स पर टैप करें। अब चैट्स बैकअप पर जाकर बैकअप टू गूगल ड्राइव में नेवर सिलेक्ट कर लें। साथ ही गूगल अकाउंट के ऑप्शन में कोई भी अकाउंट सिलेक्ट न करें। इस तरह आप अपनी चैट्स को सुरक्षित रख पाएंगे।