अब बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं जीमेल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
गूगल की ईमेल सेवा जीमेल की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है और स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक इसका इस्तेमाल करते हैं। इस ईमेल सेवा का इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स अब बिना इंटरनेट के जीमेल ऐक्सेस कर सकेंगे। कंपनी की ओर से ऑफलाइन जीमेल सेवा लॉन्च की गई है, जो बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के ईमेल्स मैनेज करने और भेजने का विकल्प देगी। यूजर्स ईमेल्स पढ़ने, सर्च करने और उनके जवाब देने जैसे काम ऑफलाइन मोड में कर सकेंगे।
जीमेल को बुकमार्क कर शुरू करें ऑफलाइन इस्तेमाल
गूगल ने अपनी जीमेल सेवा से जुड़े नए बदलाव की जानकारी दी है। यूजर्स आसानी से ऑफलाइन मोड में जीमेल ऐक्सेस कर सकें, इसके लिए उन्हें mail.google.com को बुकमार्क करने की सलाह दी जाती है। अगर आप वर्क या स्कूल अकाउंट के साथ जीमेल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एडमिन की मदद से इसकी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। ऑफलाइन जीमेल का फायदा ऐसी स्थिति में मिल सकता है, जब किसी वजह से आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हो।
जीमेल को कैसे कर पाएंगे बुकमार्क?
गूगल क्रोम पर जीमेल को बुकमार्क करने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउजर ओपेन करना होगा। इसके बाद जीमेल पर जाना होगा या फिर एड्रेस बार में mail.google.com लिखनी होगी। अब एड्रेस बार के बगल दिख रहे 'स्टार' आइकन पर क्लिक करना होगा। पॉप-अप विंडो में आपको एड्रेस बुकमार्क करने का विकल्प दिखाया जाएगा, जहां 'सेव' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बुकमार्क पर क्लिक करते ही जीमेल ओपेन हो जाएगी।
ऐसे इनेबल कर सकेंगे जीमेल ऑफलाइन
सबसे पहले तय करें कि आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर इंस्टॉल है या नहीं। इसके बाद आपको क्रोम के नए टैब (इनकॉग्निटो नहीं) में जीमेल ओपेन करना होगा और सेटिंग्स में जाना होगा। यहां नया 'इनेबल ऑफलाइन मेल' विकल्प आपको दिया जाएगा। आप सेटिंग्स में तय कर सकेंगे कि कितने दिन के मेसेजेस और ईमेल्स सिंक (Sync) करना चाहते हैं। आखिर में सेव चेंजेस पर क्लिक करना होगा।
ऑफलाइन ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
पहले बताई गईं सेटिंग्स लागू करते वक्त आपका इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है। इसके बाद कनेक्टिविटी ना होने पर भी आपको जीमेल लिंक या फिर इसके बुकमार्क पर जाना होगा। क्लिक करते ही जीमेल विंडो पेन हो जाएगी और आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। ऑफलाइन मोड में आप जो भी ईमेल भेजेंगे, वे नए 'आउटबॉक्स' फोल्डर में चले जाएंगे और कनेक्टिविटी वापस आते ही इन्हें सेंड कर दिया जाएगा।
ऑफलाइन जीमेल ऐसे कर पाएंगे अनइंस्टॉल
अगर आप जीमेल का ऑफलाइन इस्तेमाल जारी नहीं रखना चाहते और ऑफलाइन डाटा सिस्टम से हटाना चाहते हैं, तो आपको गूगल क्रोम की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां सबसे नीचे दिख रहे एडवांस्ड विकल्प पर क्लिक कर 'प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी' की कंटेंट सेटिंग्स और फिर कुकीज में जाना होगा। आप यहां से सभी कुकीज और साइट डाटा क्लियर कर सकेंगे। आखिर में जीमेल सेटिंग्स में जाकर आपको 'इनेबल ऑफलाइन मेल' के सामने दिख रहा चेकमार्क हटाना होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
करीब 17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है।