ट्विटर पर अब दिखेगा गांजे का विज्ञापन, एलन मस्क ने दी अनुमति
ट्विटर ने और मुनाफा कमाने के लिए अमेरिका में प्लेटफॉर्म पर कैनबिस यानी गांजे के प्रचार की अनुमति दे दी है। इस अनुमति के बाद ट्विटर अमेरिका में गांजा कंपनियों को अपने ब्रांड और प्रोडक्ट की प्रचार करने की अनुमति देने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया। बता दें, अमेरिका धीरे-धीरे अपने कई राज्यों से गांजे की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटा रहा है। वर्तमान में अमेरिका के 21 राज्यों में गांजा की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
कंपनियां करती हैं 'नो कैनबिस विज्ञापन नीति' का पालन
ट्विटर को छोड़कर फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिक-टॉक सहित अन्य सोशल मीडिया कंपनियां 'नो कैनबिस विज्ञापन नीति' का पालन करती हैं। ट्विटर इससे पहले केवल कैनबिस टॉपिकल्स वाले CBD उत्पादों के विज्ञापन की अनुमति देती थी। ट्विटर के फैसले को लेकर मल्टीस्टेट कैनबिस और मेडिकल मारिजुआना कंपनी क्रैस्को लैब्स ने कहा, "यह कानूनी भांग उत्पादकों के लिए एक बहुत बड़ी जीत है।" कैनबिस कंपनियों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य सोशल मीडिया कंपनियां भी जल्द नीति में बदलाव करेंगी।