मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक, पोस्ट कर दी जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा कर फैंस को यह जानकारी दी है।
मनोज ने शुक्रवार सुबह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कृप्या मेरी प्रोफाइल से आने वाली किसी भी चीज से तब तक न जुड़ें जब तक कि समस्या का समाधान नहीं हो जाता। सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। आपको सुचित किया जाएगा।'
मनोज
'जोराम' को लेकर चर्चा में हैं मनोज
बता दे, मनोज 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में अपनी अगली फिल्म 'जोराम' के वर्ल्ड प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म फेस्टिवल जनवरी महीने के अंत में आयोजित होने वाला है।
फिल्म में मनोज के अलावा जीशान अय्यबू, तनिष्ठा चटर्जी, स्मिता तांबे, मेघा माथुर और राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार भी हैं।
मनोज की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वह 'जोराम' के बाद 'गुलमोहर', 'मुगल रोड' और 'डिस्पैच' में नजर आने वाले हैं।