अगली खबर
ट्विटर के लगभग 20 करोड़ यूजर्स का ईमेल एड्रेस डाटा हैक, जानें मामला
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jan 06, 2023
01:55 pm
क्या है खबर?
ट्विटर के करीब 20 करोड़ यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक हो गए हैं। यह जानकारी इजरायली साइबर सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है।
कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने यह डाटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है।
कंपनी के सह-संस्थापक अलोन गैल ने कहा कि इससे बहुत सारी हैकिंग, लक्षित फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।
माना जा रहा यह डाटा एलन मस्क द्वारा कंपनी का स्वामित्व संभालने से पहले साल 2021 में लीक हुआ होगा।
जानकारी
दिसंबर में भी सामने आया था डाटा लीक का मामला
टि्वटर यूजर्स के डाटा लीक का मामला पिछले साल दिसंबर में भी सामने आया था।
अलोन गैल ने पहली बार 24 दिसंबर, 2022 को कहा था कि 40 करोड़ से अधिक टि्वटर यूजर्स का ईमेल एड्रेस और फोन नंबर हैकर्स ने चोरी कर लिया है।
हालांकि, इन खबरों के सामने आने के बाद अब तक मामले पर न तो एलन मस्क और ना ही ट्विटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया दी गई है।