ट्विटर के बाद अब इस अमेरीकी कंपनी को खरीदने की तैयार में हैं एलन मस्क
अरबपति एलन मस्क ने इसी साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर के बाद अब मस्क एक और अमेरिकी कंपनी को खरीदने की तैयारी में है। माना जा रहा इस बार मस्क एक कारपोरेट मीडिया कंपनी को खरीद सकते हैं। हाल ही में मस्क ने एक ट्विटर यूजर वॉल स्ट्रीट सिल्वर के ट्वीट पर अपने जवाब में कहा कि वह 'सबस्टैक' कंपनी को खरीदने पर विचार कर रहे हैं।
कैसी कंपनी है सबस्टैक?
जिस कारपोरेट मीडिया कंपनी 'सबस्टैक' को मस्क खरीदने पर विचार कर रहे हैं वह एक अमेरिकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यह सब्सक्रिप्शन न्यूजलेटर्स का समर्थन करने के लिए प्रकाशन, भुगतान, एनालिटिक्स और डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है। इसकी स्थापना 2017 में हुई थी, यह ऑनलाइन प्लेटफार्म लेखकों को सीधे ग्राहकों तक डिजिटल न्यूजलेटर्स भेजने की अनुमति देता है। बता दें, मस्क वर्तमान में लगभग छह कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें- टेस्ला, स्पेस-X, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक, ट्विटर और ओपनएआई शामिल है।