कमल हासन ने शुरू की 'इंडियन 2' की शूटिंग, हेलीकॉप्टर से पहुंचे गंडिकोटा

दिग्गज अभिनेता कमल हासन मौजूदा वक्त में अपनी साल 1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसक एक बार फिर सुपरस्टार को सेनापति के रूप में देखने के लिए बेताब हैं। एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के लिए अब कमल हेलीकॉप्टर से तिरुपति से गंडिकोटा पहुंच चुके हैं। उनका एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिल्म का हिस्सा होंगी रकुल
इसमें काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। वहीं कुछ दिनों पहले रकुल प्रीत सिंह ने पुष्टि की थी कि वह 'इंडियन 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बता दें, 'इंडियन 2' की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन सेट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
यहां देखें वीडियो
#Indian2 - #KamalHaasan is reaching the shooting spot in a special helicopter, Tirupati to Gandikota daily💥 pic.twitter.com/LiJ2cQyS29
— SundaR KamaL (@Kamaladdict7) January 31, 2023