
ट्वीट्स के साथ अब तीन तरह के लेबल्स दिखाएगी ट्विटर, जानें इनका मतलब
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाली गलत जानकारी से जुड़े नए लेबल्स शामिल कर सकती है।
नए लेबल्स से जुड़ी जानकारी ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने दी है और कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं।
इन लेबल्स के साथ ट्विटर दूसरे यूजर्स को बताएगी कि ट्वीट में लिया गया कंटेंट गलत है, अधूरा है या फिर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है।
ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए अफवाहें और फेक न्यूज बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं।
ट्विटर
दिखाए जाएंगे ये तीन लेबल्स
हेड ऑफ साइट इंटीग्रिटी योएल रॉथ ने भी वांग की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स की रीट्वीट किया और नए लेबल्स कन्फर्म किए हैं।
ट्विटर वॉर्निंग लेबल्स के तीन लेवल्स पर काम कर रही है, जो 'गेट द लेटेस्ट', 'स्टे इन्फॉर्म्ड' और 'मिसलीडिंग' होंगे।
रॉथ के ट्वीट से यह भी कन्फर्म हो गया है कि कंपनी मिसइन्फॉर्मेशन लेबल्स को मिलने वाले डिजाइन ट्रीटमेंट्स से जुड़े अर्ली एक्सपेरिमेंट्स कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
👀 some early experiments with new design treatments for our labels on misinformation. Let us know what you think, and how we can improve. (cc @tapatinah) https://t.co/BLXVDAhox7
— Yoel Roth (@yoyoel) May 31, 2021
पोस्ट
ट्वीट कंटेंट के हिसाब से दिखेंगे लेबल्स
वांग ने स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा है कि कंपनी इन तीनों में से कोई मिसइन्फॉर्मेशन वॉर्निंग लेबल ट्वीट में शेयर किए गए कंटेंट के हिसाब से दिखाएगी।
उदाहरण के लिए, अगर कोई ट्वीट करता है, "अगले 12 घंटे में दुनिया के कई हिस्सों में अंधेरा छा जाएगा। हमारे साथ बने रहिए।" तो ट्विटर 'स्टे इन्फॉर्म्ड' लेबल के साथ टाइमजोन्स से जुड़ी जानकारी यूजर्स को देगी और बताएगी कि दुनिया के एक हिस्से में अंधेरे का मतलब क्या है।
तरीका
ऐसे काम करेंगे तीनों ट्विटर लेबल्स
पहला 'स्टे इन्फॉर्म्ड' लेबल ट्वीट से जुड़ी बाकी जानकारी देगा और कंटेंट का छुपा हुआ मतलब भी समझाएगा।
वहीं, दूसरा 'गेट द लेटेस्ट' लेबल ज्यादा जानकारी देकर बताएगा कि ट्वीट किस बारे में है और क्या कहना चाहता है।
इसी तरह तीसरा 'मिसलीडिंग' वॉर्निंग लेबल बताएगा कि ट्वीट में शेयर किया गया कंटेंट घुमा-फिराकर कोई बात कह रहा है और भ्रामक स्थिति पैदा कर रहा है।
ऐसे लेबल्स सभी ट्वीट्स पर दिखें ऐसा जरूरी नहीं है।
सब्सक्रिप्शन
जल्द आ सकती है ट्विटर ब्लू सर्विस
बीते दिनों लीक्स में कहा जा रहा था कि ट्विटर कमाई के लिए सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ला सकती है और अब इसकी पुष्टि हो चुकी है।
नए ट्विटर ब्लू सेवा का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को खास फीचर्स मिलेंगे और इसके बदले उन्हें हर महीने 2.99 डॉलर का भुगतान करना होगा।
रिसर्चर जेन ने ट्विटर ब्लू में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में बताया था और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे।
फेसबुक
फेसबुक पर भी दिखेंगे लेबल्स की टेस्टिंग
ट्विटर के अलावा फेसबुक भी लेबल्स की मदद से यूजर्स को मजाक और तथ्यों के बीच फर्क समझाना चाहती है।
फेसबुक की कोशिश है कि प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले पोस्ट्स को लेकर भ्रम की स्थिति ना बने।
ऐसा करने के लिए कंपनी न्यूज फीड में दिखने वाले पोस्ट्स के साथ छोटे लेबल्स दिखाने से जुड़ा फीचर टेस्ट कर रही है।
शुरू में ये लेबल्स पेजेस की ओर से किए गए पोस्ट्स में ऐड किए जा रहे हैं।