एक नंबर से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकेंगे व्हाट्सऐप चैट्स, जल्द मिलेगा विकल्प
क्या है खबर?
फेसबुक फैमिली के मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं और इनके लिए चैट ट्रांसफर आसान होने वाला है।
यूजर्स को जल्द कई डिवाइसेज के बीच चैट ट्रांसफर का विकल्प दिया जा सकता है और इससे जुड़े लीक्स सामने आए हैं।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप यूजर्स एक नंबर से दूसरे नंबर पर अपने चैट्स ट्रांसफर कर पाएंगे।
इस तरह यूजर्स के लिए अपना नंबर और डिवाइस बदलना बेहद आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट
एंड्रॉयड और iOS दोनों पर चल रही टेस्टिंग
WABetaInfo की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि मेसेजिंग सर्विस एंड्रॉयड और iOS दोनों पर नया ट्रांसफर फीचर टेस्ट कर रही है।
नए विकल्प के साथ जिस नंबर पर यूजर्स का व्हाट्सऐप अकाउंट है, उससे वे किसी दूसरे नंबर पर चैट्स ट्रांसफर कर सकेंगे।
हालांकि, ऐसा करने की एक शर्त है और यूजर्स कभी भी चैट्स ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
यूजर्स को यह विकल्प तभी मिलेगा जब वे एक डिवाइस से दूसरे पर स्विच कर रहे होंगे।
ट्रांसफर
मेसेजेस के अलावा मीडिया भी होगा ट्रांसफर
नए फोन पर स्विच करते वक्त यूजर्स नए फीचर के साथ अपने चैट्स ट्रांसफर कर पाएंगे और उन्हें पुराना नंबर इस्तेमाल नहीं करना होगा।
मेसेज के अलावा ट्रांसफर प्रोसेस के दौरान मीडिया फाइल्स भी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएंगी।
इसके अलावा व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के बीच चैट ट्रांसफर का फीचर जल्द यूजर्स को मिल सकता है।
कंपनी यूजर्स के लिए डिवाइसेज और नंबर स्विच करना आसान बना रही है।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
जल्द मिल सकता है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
व्हाट्सऐप लंबे वक्त से ऐप के बीटा वर्जन में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
इस फीचर के साथ यूजर्स एकसाथ एक से ज्यादा डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।
सामने आया है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट ऐड करने से पहले व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट्स ट्रांसफर से जुड़े नए विकल्प दे सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ यूजर्स एक ही नंबर से एकसाथ चार डिवाइसेज तक पर व्हाट्सऐप चला पाएंगे।
एनक्रिप्शन
व्हाट्सऐप चैट बैकअप होंगे एनक्रिप्टेड
व्हाट्सऐप पर मेसेजेस और वीडियो-ऑडियो कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं, यानी कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई थर्ड पार्टी इन्हें ऐक्सेस नहीं कर सकती।
हालांकि, यह बात व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स पर लागू नहीं होती लेकिन कंपनी इसमें बदलाव करने वाली है।
जल्द ही व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन और पासवर्ड प्रोटेक्शन के साथ आ सकते हैं।
यानी कि यूजर्स को चैट्स रीस्टोर करते वक्त पासवर्ड एंटर करना होगा और बैकअप पूरी तरह सुरक्षित होंगे।