ट्विटर टाइमलाइन पर ही देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो, जल्द मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
ट्विटर पर शेयर किए गए यूट्यूब वीडियो जल्द यूजर्स अपनी होम टाइमलाइन पर देख पाएंगे और इसके लिए उन्हें यूट्यूब ऐप पर रीडायरेक्ट नहीं किया जाएगा।
नए फीचर को अभी केवल iOS प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा यूजर्स के साथ अमेरिका, जापान, कनाडा और सऊदी अरब जैसे मार्केट्स में टेस्ट किया जा रहा है।
कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि नया फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर और बाकी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा।
फीचर
नहीं होगी ट्विटर ऐप छोड़ने की जरूरत
ट्विटर सपोर्ट ने अपने आधिकारिक अकाउंट से कहा है, "आज से iOS पर, हम यूट्यूब वीडियोज सीधे आपकी होम टाइमलाइन पर दिखाने के नए तरीके की टेस्टिंग करने जा रहे हैं और इसके लिए आपको ट्विटर कन्वर्सेशन नहीं छोड़ना होगा।"
माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए फीचर के लिए यूट्यूब के आईफ्रेम (iframe) प्लेयर API का इस्तेमाल कर रही है।
इस API की मदद से दूसरी ऐप्स और वेबसाइट्स में यूट्यूब वीडियोज प्ले किए जा सकते हैं।
इमेज
दिखेगा इमेजेस का फुल प्रिव्यू
नया फीचर ट्विटर की ओर से हाल ही में की गई हाई रेजॉल्यूशन इमेजेस से जुड़ी घोषणा के बाद सामने आया है।
ट्विटर पर यूजर्स को टाइमलाइन में इमेजेस का फुल प्रिव्यू दिखाया जाएगा।
अभी फुल इमेज देखने के लिए यूजर्स को ट्वीट पर टैप करना होता है, वरना इमेज का केवल एक हिस्सा दिखता है।
इमेज प्रिव्यू से जुड़े फीचर को ट्विटर की iOS और एंड्रॉयड ऐप्स में टेस्ट किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Starting today on iOS, we’re testing a way to watch YouTube videos directly in your Home timeline, without leaving the conversation on Twitter. pic.twitter.com/V4qzMJMEBs
— Twitter Support (@TwitterSupport) March 18, 2021
अपलोड
4K इमेजेस अपलोड करने का विकल्प
हाई रेजॉल्यूशन इमेजेस को सपोर्ट को लेकर ट्विटर ने कहा है कि प्लेटफॉर्म की मोबाइल ऐप्स में यूजर्स को 4K इमेजेस अपलोड करने और देखने का विकल्प मिलेगा।
यह फीचर इन-ऐप सेटिंग्स के 'डाटा यूजेस' सेक्शन में मिलेगा।
यहां यूजर्स 'हाई-क्वॉलिटी इमेज अपलोड्स' चुनना होगा और मोबाइल डाटा एंड वाई-फाई या फिर ओनली वाई-फाई विकल्प मिलेंगे।
बाय-डिफॉल्ट यह विकल्प 'नेवर' पर सेट किया गया है। सभी यूजर्स को ऐप में यह फीचर कब मिलेगा, अब तक साफ नहीं है।
स्पेसेज
ऑडियो बेस्ड स्पेसेज फीचर की टेस्टिंग
साल 2021 में ट्विटर अपने स्पेसेज फीचर को प्लेटफॉर्म पर पुश करने पर भी काम कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लबहाउस ऐप की टक्कर के नए स्पेसेज फीचर के लिए ट्विटर में जल्द एक अलग टैब दिखेगा।
फिलहाल स्पेसेज फीचर सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फ्लीट्स से ऊपर एक गोल आइकन के तौर पर दिया गया है।
ट्विटर स्पेसेज सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन नया स्पेस शुरू करने का विकल्प सिर्फ चुनिंदा iOS यूजर्स को मिल रहा है।