LOADING...
सामने आया नया व्हाट्सऐप स्कैम, अटैकर के कंट्रोल में होगा आपका पर्सनल अकाउंट

सामने आया नया व्हाट्सऐप स्कैम, अटैकर के कंट्रोल में होगा आपका पर्सनल अकाउंट

May 20, 2021
10:33 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है और यही वजह है कि इसके यूजर्स को निशाना बनाने वाले भी ज्यादा हैं। यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए कंपनी की ओर से किए गए इंतजाम छोटी सी गलती की वजह से नाकाफी हो सकते हैं। इन दिनों नया स्कैम सामने आया है, जिसमें अटैकर्स यूजर्स के अकाउंट का ऐक्सेस पा जाते हैं। यूजर के पास से उसके अकाउंट का ऐक्सेस पूरी तरह चला जाता है और वह कुछ नहीं कर पाता।

स्कैम

ट्विटर यूजर ने दी चेतावनी

सामने आया है कि पिछले साल के आखिर में किए जा रहे व्हाट्सऐप स्कैम ने फिर वापसी की है। डेलीमिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को फेक मेसेज भेजकर उनसे 6-डिजिट का कोड मांगा जाता है। अगर यूजर ने यह कोड अटैकर दे दिया, तो कुछ देर बाद अकाउंट का ऐक्सेस चला जाता है। ट्विटर पर टॉमी वाथेन नाम के यूजर ने स्कैम की चेतावनी दी और बताया कि उनके परिवार के दो लोग इसका शिकार बने।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

तरीका

स्कैम को ऐसे अंजाम देते हैं अटैकर्स

सबसे पहले विक्टिम के फोन पर एक कोड का मेसेज आता है, जिसके बाद अटैकर व्हाट्सऐप मेसेज भेजकर दावा करता है कि वह मेसेज गलती से भेजा गया है। अटैकर कहता है कि उसने गलती से 6-डिजिट का कोड विक्टिम के नंबर भेज दिया है और वह कोड मांगता है। दरअसल, वह कोड व्हाट्सऐप की ओर से भेजा गया वेरिफिकेशन कोड होता है, जो नए फोन में अकाउंट से लॉग-इन करने पर यूजर्स से मांगा जाता है।

खतरा

पर्सनल और सेंसिटिव डाटा की आसानी से चोरी

6-डिजिट का कोड अटैकर को मिलते ही वह यूजर के अकाउंट में लॉग-इन कर लेता है। अटैकर के पास अकाउंट का ऐक्सेस होने का मतलब है कि वह सारे पर्सनल चैट्स पढ़ सकता है और उनकी कॉपी तैयार कर सकता है। पर्सनल चैट्स, मीडिया और डाटा की चोरी का यह बहुत आसान तरीका है। बीते एक साल में ऐसे कई स्कैम सामने आए हैं, जिनमें यूजर्स को धोखे से फंसाया जाता है।

सावधानी

किसी अनजान मेसेज पर भरोसा ना करें

सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं, दूसरी सेवाओं की ओर से भेजे जाने वाले वन टाइम पासवर्ड्स (OTP) और वेरिफिकेशन कोड्स किसी को भेजने की गलती ना करें। ऐसे कोड और OTP आपके अकाउंट की टेंपरेरी चाभी की तरह होते हैं। किसी अनजान नंबर से आने वाले मेसेज पर भरोसा ना करें और उसके साथ दिए गए किसी लिंक पर क्लिक ना करें। सतर्क रहा जाए तो इस तरह के स्कैम्स से आसानी से बचा जा सकता है।