
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'राम सेतु' का सह-निर्माण करेगी अमेजन प्राइम वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'राम सेतु' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। आज यानी 18 मार्च को अयोध्या पहुंचकर अक्षय ने राम जन्मभूमि से फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू कर दी है।
अब इस फिल्म को लेकर एक और ताजा जानकारी सामने आ रही है। अक्षय की इस फिल्म का सह-निर्माण अमेजन प्राइम वीडियो करने वाली है।
यह पहला मौका है जब कोई OTT प्लेटफॉर्म फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के लिए बतौर निर्माता काम करेगी।
ट्विटर पोस्ट
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किया ऐलान
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इससे संबंधित जानकारी साझा की है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अपने पहले को-प्रोडक्शन प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हूं। 'राम सेतु' एक ऐसी फिल्म है जो भूत, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के बीच एक जुड़ाव स्थापित करती है।'
अमेजन प्राइम वीडियो केप ऑफ गुड फिल्म्स, एबंडेंशिया इंटरटेनमेंट और लायका प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
so excited to announce our first co-production - #RamSetu - a film which is a bridge between generations past, present and future! 💕
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 17, 2021
Looking forward to bringing this story to y’all with an exemplary cast and dream team!@akshaykumar @Asli_Jacqueline @Nushrratt @Abundantia_Ent pic.twitter.com/uu0G9Icjw6
बयान
फिल्म के सह-निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए है खुशी- विजय सुब्रमणियम
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट हेड और निदेशक विजय सुब्रमणियम ने कहा, "हमारा हर फैसला ग्राहकों की प्राथमिकता पर केंद्रित होता है। एक ऐसे फिल्म के सह-निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए खुशी है, जो हमारी भारतीय विरासत को उजागर करती है। विक्रम मल्होत्रा और एबंडेंशिया इंटरटेनमेंट के साथ अक्षय से हुआ हमारा गठबंधन बेमिसाल और कामयाब रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में दर्शकों के मनोरंजन के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।
जानकारी
थिएट्रिकल रिलीज के बाद अमेजन दुनियाभर में होगा फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर
एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के CEO विक्रम मल्होत्रा ने कहा, "भारत में पौराणिक कथाएं, धर्म और इतिहास गहराई तक एक-दूसरे में समाए हुए हैं। 'राम सेतु' तथ्य, विज्ञान और ऐतिहासिक विरासत के बल पर बुनी गई एक कहानी है, जो भारतीयों के सदियों पुराने अथाह विश्वास पर आश्रित है। कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए अमेजन के साथ हाथ मिलाते हुए रोमांचित हूं।"
थिएटर में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो फिल्म का दुनियाभर में स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा।
सूचना
फिल्म 2022 में दीवाली के मौके पर हो सकती है रिलीज
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अभिनेता अक्षय 18 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे और वहीं पर राम जन्मभूमि से फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया जाएगा।
फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। नुसरत पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
यह फिल्म 2022 में दीवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।
भूमिका
अक्षय को फिल्म में नए अवतार में देखा जाएगा
फिल्म के 80 फीसदी हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होगी। फिल्म में VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
निर्देशक अभिषेक ने कहा था, ''अक्षय फिल्म में एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आएंगे। उनका लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित होगा। लुक और चरित्र के दृष्टिकोण से फैंस अक्षय को एक नए अवतार में देख पाएंगे।"
वहीं, फिल्म में फीमेल लीड कलाकार जैकलीन और नुसरत एक मजबूत और स्वतंत्र महिला की भूमिका में दिखेंगी।