गोल्ड बैज के लिए कंपनियों से हर महीने लगभग 82,000 रुपये चार्ज ले सकती है ट्विटर!
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उससे जुड़ी कई चीजों को बदला है और कई नए फैसले लिए हैं। ट्विटर के वेरिफिकेशन बैज को लेकर उनका फैसला काफी चर्चित रहा। अब इसी से जुड़ी एक और नई जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया कि ट्विटर अब कंपनियों को दिए जाने वाले गोल्ड वेरिफिकेशन बैज के बदले 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) प्रति महीने चार्ज ले सकती है। आइये पूरी खबर जानते हैं।
चार्ज नहीं देने पर हटाया जा सकता है बैज- रिपोर्ट
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मट्ट नवारा ने एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है कि कंपनियों को बैज के लिए 1,000 डॉलर और कंपनी से जुड़े अन्य अकाउंट्स में बैज जोड़ने के लिए 50 डॉलर (लगभग 4,000 रुपये) प्रति माह का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। यह भी कहा गया है कि जिन कंपनियों को पहले से बैज मिला हुआ है और वो आगे चार्ज नहीं देती हैं तो उनका बैज हटा दिया जाएगा।
'वेरिफाइड फॉर ऑर्गनाइजेशन' रखा जा सकता है प्लान का नाम- रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्ड बैज प्लान को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है। कथित ट्विटर कर्मचारी के एक मेल के हवाले से कहा गया कि इस प्लान का नाम 'वेरिफाइड फॉर ऑर्गनाइजेशन' रखा जा सकता है। पहली बार 14 जनवरी को इस प्लान की घोषणा 'ब्लू फॉर बिजनेस' नाम से की गई थी। हालांकि, ट्विटर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
'ट्वीट बूस्टिंग' प्लान पेश कर सकता है ट्विटर
एक खबर यह भी है कि ट्विटर जल्द ही 'ट्वीट बूस्टिंग' प्लान भी पेश कर सकती है। ट्वीट बूस्टिंग, संस्थानों, संगठनों और उनके सहयोगियों के ट्वीट्स की रीच (पहुंच) को बढ़ाएगा। कुछ इसी तरह की सुविधा ब्लू सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ट्विटर पहले से ही दे रही है, जहां यूजर्स को लंबे वीडियो पोस्ट करने, रिप्लाई, मेंशन, सुपर फॉलो और सर्च में ऊपर रैंक करने की सुविधा मिल रही है।
विभिन्न माध्यमों से ट्विटर की आय बढ़ाने में लगे हैं एलन मस्क
एलन मस्क विभिन्न माध्यमों से ट्विटर की आय बढ़ाने में लगे हैं और इसके लिए उन्होंने पहले लेगेसी के तौर मिलने वाले ब्लू बैज को सब्सक्रिप्शन सर्विस बनाया था। हालांकि, इस फैसले की खूब आलोचना हुई थी। हाल ही में उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि आने वाले महीनों में 'लेगेसी' के तौर पर वेरिफाइड अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे "भ्रष्ट और निरर्थक" करार दिया था।
कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा पैसा
मस्क के खरीदने से पहले ट्विटर अपने स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद हस्तियों, नेताओं, कंपनियों, ब्रांड्स आदि को मुफ्त में ब्लू टिक देती थी। इससे लोगों को पता चलता था कि संबंधित अकाउंट असली है। इसे ही लेगेसी ब्लू वेरिफाइड कहते हैं। ट्विटर CEO एलन मस्क ने हाल ही में ऐलान किया कि वह जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स के साथ विज्ञापनों से होने वाली आय का हिस्सा भी शेयर करेंगे।