Page Loader
टि्वटर ब्लू यूजर्स अब अपलोड कर सकेंगे 60 मिनट का लंबा वीडियो
टि्वटर ब्लू यूजर्स अब 1080p रिजोल्यूशन में 60 मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। (तस्वीर: अन्प्लाश)

टि्वटर ब्लू यूजर्स अब अपलोड कर सकेंगे 60 मिनट का लंबा वीडियो

Dec 23, 2022
08:45 pm

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब यूजर्स 60 मिनट तक का लंबा वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। यह नया फीचर केवल टि्वटर ब्लू यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है इसके तहत यूजर 1080p रिजोल्यूशन वाले 60 मिनट के वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। हालांकि, फाइल साइज 2GB तक ही होना चाहिए। बता दें, ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के तुरंत बाद एलन मस्क ने वादा किया था कि वह प्लेटफॉर्म को वीडियो क्रिएटर्स के लिए आकर्षक बनाएंगे।

जानकारी

नए नियम से पायरेसी का बढ़ा खतरा

लंबा वीडियो अपलोड करने की अनुमति देने से अब ट्विटर को पायरेसी जैसी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यूजर्स फिल्में या टीवी शो के पूरे एपिसोड पोस्ट कर सकते हैं और सोशल नेटवर्क के मॉडरेटर और स्वचालित सिस्टम को उन्हें जल्दी से हटाने के लिए सतर्क रहना होगा। गौरतलब है कि इस नए नियम से पहले, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर 1080p रिजोल्यूशन पर 512MB की फाइल आकार सीमा के साथ प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट लंबे वीडियो अपलोड करने सकते थे।