Page Loader
एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर पर मिलेगा नया UI
टि्वटर अगले महीने नया यूजर इंटरफेस (UI) रोल आउट करेगी

एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर पर मिलेगा नया UI

Jan 09, 2023
11:12 am

क्या है खबर?

टि्वटर यूजर्स के लिए अगले महीने नया यूजर इंटरफेस (UI) रोलआउट करेगी। एलन मस्क ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही प्लेटफार्म पर एक बड़े UI ओवरहाल को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रविवार को एलन मस्क ने बताया कि यूजर्स अब दाएं और बाएं तरफ स्वाइप करके रेकमेंडेड और फॉलो किए हुए ट्वीट को देख सकते हैं। मस्क ने एक ट्वीट में कहा, स्वाइप फीचर इस सप्ताह के अंत में शुरू हो जाएगा।

जानकारी

फरवरी से कर सकेंगे लंबे फॉर्म वाले ट्वीट

एलन मस्क ने रविवार को घोषणा की कि यूजर्स के लिए फरवरी की शुरुआत में लंबे फॉर्म वाले ट्वीट भी शुरू कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्वीट विवरण पर बुकमार्क बटन इस महीने एक हफ्ते बाद शुरू होगा। बता दें, ट्विटर एक अन्य फीचर भी जल्द रोलआउट कर सकती है जो यूजर्स को, दिनांक, रीट्वीट काउंट, हैशटैग और अन्य जानकारियों के आधार पर फिल्टर करके ट्वीट्स और प्रोफाइल खोजने में मदद करेगा।

ट्विटर पोस्ट

मस्क ने किया ट्वीट