ट्विटर क्रिएटर्स को देगी विज्ञापन से होने वाली कमाई का हिस्सा, एलन मस्क ने किया ऐलान
एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद से उसमें नीति-नियम से जुड़े कई तरह के बदलाव जारी हैं। अब ट्विटर के CEO एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह अपने कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ विज्ञापनों से होने वाली आय का हिस्सा शेयर करना शुरू करेंगे। मस्क ने यह भी कहा कि उन्हीं यूजर्स या क्रिएटर के साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई का हिस्सा शेयर किया जाएगा, जो ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर होंगे।
क्रिएटर को मिलेगा रिप्लाई थ्रेड पर दिखने वाले विज्ञापनों की कमाई का हिस्सा
ट्विटर के इस नए फैसले के तहत कंटेंट क्रिएटर को उनके रिप्लाई थ्रेड पर दिखने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई का ही हिस्सा दिया जाएगा। यह नियम शुक्रवार से ही प्रभावी हो गया है। हालांकि, मस्क ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि विज्ञापनों से होने वाली आय का कितने प्रतिशत हिस्सा क्रिएटर्स को दिया जाएगा और कितने प्रतिशत हिस्सा ट्विटर अपने पास रखेगी। जैसे, यूट्यूब की बात करें तो वो 55 प्रतिशत क्रिएटर्स को देती है।
कुछ महीनों में बंद हो जाएगा लेगेसी ब्लू वेरिफाइड
मस्क ने शुक्रवार को यह भी कहा कि "लेगेसी' ब्लू वेरिफाइड को कुछ महीनों में खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि इसमें "गहरा भ्रष्टाचार" था। मस्क के खरीदने से पहले ट्विटर मुफ्त में हस्तियों, नेताओं, कंपनियों, ब्रांड्स आदि को ब्लू टिक देती थी, इससे लोगों को पता चलता था कि संबंधित अकाउंट असली है। इसे ही लेगेसी ब्लू वेरिफाइड कहते हैं। मस्क ने जब वेरिफिकेशन को सब्सक्रिप्शन सर्विस की तरह शुरू किया तो उनके इस फैसले की खूब आलोचना हुई थी।
ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज
मस्क ने ट्विटर को खरीदते ही ब्लू टिक से जुड़े फैसलों को बदला और इसे सब्सक्रिप्शन प्लान में बदल दिया, जिसके बदले अब लोगों को मंथली चार्ज देना पड़ता है। वर्तमान में ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स से 11 डॉलर (लगभग 900) प्रति महीने का चार्ज ले रही है। इसमें वेरिफिकेशन टिक का चार्ज और दूसरे लाभ शामिल है। हालांकि, शुरुआत में इसे एक बार फर्जी अकाउंट वेरिफाई करने के कारण बंद करना पड़ा था।
भारत में अभी नहीं है ट्विटर ब्लू सर्विस
फिलहाल, भारत में ट्विटर ब्लू की सुविधा नहीं है, लेकिन इसे ऐपल के ऐप स्टोर में स्पॉट किया गया है। इसके लिए iOS यूजर्स को 999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। ट्विटर ब्लू की सुविधा वर्तमान में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में उपलब्ध है। ब्लू सर्विस में यूजर्स को लंबे वीडियो पोस्ट करने, रिप्लाई, मेंशन, सुपर फॉलो और सर्च में ऊपर रैंक करने की सुविधा भी मिलती है।