एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी बेंगलुरू से गिरफ्तार
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी के वकील ने दावा किया था कि महिला ने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और उनकी शिकायत दर्ज कराने की कोई मंशा नहीं थी। वहीं कैलिफोर्निया स्थित जिस कंपनी में आरोपी कार्यरत था, उसने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
क्या था मामला ?
26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। बीते दिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा के मुंबई स्थित आवास पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (IPC) सेक्शन 294, 354, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज किया है।
ऐसे दिल्ली पुलिस की पकड़ में आया आरोपी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फरार होने के बाद से मिश्रा को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही थी और आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया था, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ कॉन्टेक्ट करने के लिए अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस को उसके लोकेशन ट्रैक करने का मौका मिल गया। इस दौरान उसने कम से कम एक जगह अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।
बेंगलुरु में अपनी बहन के घर छिपा था आरोपी
रिपार्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा, "इस मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।" उन्होंने बताया कि आरोपी बेंगलुरू के संजय नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने इस गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस टीम की मदद की है।
आरोपी के वकील ने कहा- महिला ने कथित हरकत के लिए किया माफ
मिश्रा के वकील ने अपने बयान में कहा है कि पीड़ित महिला ने अपने मैसेज में इस कथित हरकत को माफ कर दिया है और उन्होंने शिकायत दर्ज न कराने की मंशा जताई थी। उन्होंने कहा, " 20, दिसंबर, 2022 को मिली शिकायत मुआवजे के भुगतान के संबंध में थी और उनके मुवक्किल ने 28 नवंबर को ही इसका भुगतान कर दिया था, लेकिन करीब एक महीने बाद 19 दिसंबर को पीड़ित महिला की बेटी ने यह धनराशि लौटा दी।"
मिश्रा के पिता बोले- सभी आरोप झूठे, मेरे बेटे को किया जा रहा ब्लैकमेल
आरोपी के पिता श्याम मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा दो दिनों से सोया नहीं था और उसे झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "उसने (पीड़ित महिला) ने कुछ भुगतान की मांग की थी और इसका भुगतान भी किया गया था। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ और उसकी कुछ मांग रही होगी जो पूरी नहीं हुई। इससे वह आहत हैं और संभव है कि यह उनके बेटे को ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है।"
इस हरकत के लिए आरोपी को कंपनी ने किया बर्खास्त
अमेरिका की फाइनेंशियल कंपनी वेल्स फार्गो ने मिश्रा को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने कहा, "यह आरोप बहुत परेशान करने वाले हैं, जो एक कर्मचारी के पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार पर सवाल खड़े करते हैं और इन्हें बर्खास्त किया गया है।"