ट्विटर की विकल्प हैं ब्लूस्काई, कू, मास्टोडॉन और थ्रेड्स ऐप, मिलते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उससे जुड़े नियम और फीचर्स में कई बदलाव किए। हालांकि, नए नियम और फीचर्स पहले से ही मुश्किल का सामना कर रही ट्विटर के लिए और कठिन हालात पैदा करते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, ट्विटर अपने कई फीचर्स को सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स तक सीमित करती जा रही है। ऐसे में ट्विटर को टक्कर देने के लिए कई नई ऐप लॉन्च होने को तैयार हैं और कुछ पहले से मौजूद हैं।
ट्विटर
ट्विटर की कमियों से जगह बना रही हैं अन्य ऐप्स
ट्विटर ने कुछ महीने पहले ब्लू टिक के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की। इसके बाद ट्विटर ने कई ऐसे फीचर्स को सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए सीमित करना शुरू कर दिया, जो पहले आम यूजर्स के लिए भी मुफ्त में उपलब्ध थे।
हाल ही में ट्विटर ने ट्वीट्स पढ़ने की लिमिट भी तय कर दी है। ट्विटर की इन्हीं कमियों को ब्लूस्काई, मास्टोडॉन, कू, थ्रेड्स जैसी ऐप्स पूरा करेंगी।
ब्लूस्काई
जैक डॉर्सी की ब्लूस्काई
ब्लूस्काई की बात करें तो यह ऐप ट्वीटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने बनाई है। ब्लूस्काई ऐप की टेस्टिंग जारी है और यह अभी ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
इस ऐप को सोशल मीडिया पर सामाजिक प्रोटोकॉल बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।
यूजर इंटरफेस के मामले में ब्लूस्काई काफी हद तक ट्विटर जैसी ही है। ट्विटर की तरह इसमें भी यूजर्स अकाउंट्स को ब्लॉक, शेयर और म्यूट कर सकते हैं।
मास्टोडॉन
ट्विटर की प्रतिद्वंदी मास्टोडॉन
मास्टोडॉन भी ट्विटर की ही प्रतिद्वंदी ऐप है। हाल ही में इसने अपने एंड्रॉयड ऐप का रिफ्रेश लॉन्च किया है।
रिफ्रेश के तहत इसमें टैब बार, कंपोज स्क्रीन सहित सेटिंग्स में नए फीचर्स दिए गए हैं।
मास्टोडॉन के संस्थापक और CEO यूजेन रोचको हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मास्टोडॉन के एक्टिव यूजर्स की संख्या हाल के दिनों में बढ़ी है।
माना जा रहा है कि ट्विटर के फैसलों से नाखुश यूजर्स मॉस्टोडन सहित अन्य ऐप की तरफ जा रहे हैं।
कू
'भारतीय ट्विटर' कू
कू ऐप एक सोशल ऐप है, जिसे ट्विटर के भारतीय विकल्प के रूप में बनाया गया है।
इस ऐप में यूजर्स को वो सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जो ट्विटर ऐप में देखने को मिलते हैं। हालांकि, कू ऐप काफी समय पहले से ही मौजूद है।
2015 में स्थापित बेंगलुरू स्थित एक निजी फर्म बॉम्बीनेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने कू को बनाया था। यह पूर्ण रूप से भारतीय एप्लीकेशन है।
कू के मालिक अप्रमेय राधाकृष्ण हैं।
थ्रेड्स
इंस्टाग्राम की थ्रेड्स
अब इंस्टाग्राम की तरफ से थ्रेड्स ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च किए जाने की खबर है।
थ्रेड्स ऐप को भी ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
थ्रेड्स के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें यूजर्स के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और फॉलोइंग की लिस्ट सीधे पोर्ट हो जाएगी। ऐसे में थ्रेड्स यूजर्स को शुरुआत में ही कोई कम्युनिटी बनाने की जगह उनके पास पहले से ही इंस्टाग्राम सर्कल होगा।