एलन मस्क नहीं रहेंगे ट्विटर के CEO, पद के लिए लिंडा याकारिनो के नाम की चर्चा
क्या है खबर?
ट्विटर के लिए नई CEO मिल गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के प्रमुख एलन मस्क ने बताया कि वह 6 हफ्तों में अपना काम शुरू कर देंगी।
मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने X/ट्विटर के लिए एक नया CEO नियुक्त किया है।
अमेरिकी अरबपति ने कहा कि अब उनकी भूमिका प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर की देखरेख करने वाले चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के रूप में होगी।
ट्विटर
सामने नहीं आया है ट्विटर की आगामी CEO का नाम
मस्क ने अभी ट्विटर के नए CEO के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन सिलिकॉन वैली के एक अधिकारी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कॉमकास्ट के NBC यूनिवर्सल में शीर्ष एडवरटाइजिंग सेल्स अधिकारी लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई CEO हो सकती हैं।
एक अन्य कर्मचारी के मुताबिक, गुरुवार को ट्विटर कर्मचारियों के बीच बातचीत में याहू की पूर्व CEO मारिसा मेयर के नाम का भी सुझाव दिया गया था।
यूट्यूब
रेस में शामिल हैं ये नाम
एक पूर्व ट्विटर कर्मचारी के अनुसार, CEO पद के लिए यूट्यूब के पूर्व CEO सुसान वोज्स्की और मस्क के ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक के एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस के नाम की भी चर्चा है।
पूर्व कर्मचारी के मुताबिक, इन दोनों नामों की चर्चा ट्विटर कर्मचारी ब्लाइंड पर कर रहे थे।
CI रोजवेल्ट के सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर जेनन बेनोविट्स के अनुसार, मस्क की दूसरी कंपनी स्पेस-X की महिला प्रेसिडेंट ग्वेने शॉटवेल और टेस्ला की प्रेसिडेंट रॉबिन डेनहोम भी CEO हो सकती हैं।
शेयर
दूर हुई निवेशकों की चिंता
मस्क की इस घोषणा से ट्विटर के शेयरों के दाम बढ़े हैं।
विश्लेषकों ने कहा कि CEO को लेकर मस्क की घोषणा से उन निवेशकों की चिंता दूर हुई है, जो ट्विटर पर मस्क की सक्रिय भागीदारी को इस प्लेटफॉर्म के लिए सही नहीं मानते थे।
दूसरी तरफ मस्क को भी लंबे समय से ट्विटर के CEO की तलाश थी। एक ट्विटर पोल में 57.5 प्रतिशत यूजर्स ने मस्क को ट्विटर CEO का पद छोड़ने को कहा था।
विश्लेषक
टेस्ला को ज्यादा समय दे पाएंगे मस्क - विश्लेषक
मस्क को जब 57 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने CEO पद छोड़ने के लिए वोट किया था, तब उन्होंने कहा था कि उन्हें जब इस पद के लिए कोई मूर्ख मिल जाएगा, तब वो CEO पद से इस्तीफा दे देंगे।
एक अन्य विश्लेषक के मुताबिक, नया CEO मिलने के बाद मस्क अब टेस्ला को ज्यादा समय दे पाएंगे।
बता दें कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसके पूर्व CEO पराग अग्रवाल और अन्य कर्मचारियों को निकाल दिया था।