ट्विटर का सोर्स कोड हुआ ऑनलाइन लीक, शिकायत कर हटवाया गया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जिस सोर्स कोड पर बना हुआ है, उसका कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक हो गया था। कानूनी केस के अनुसार, बौद्धिक संपत्ति से जुड़ा ये एक दुर्लभ और बड़ा नुकसान है। ट्विटर CEO एलन मस्क के नेतृत्व में कंपनी अपने बिजनेस को पटरी पर वापस लाने और तकनीकी मुश्किलों को कम करने के लिए संघर्ष कर रही है। सोर्स कोड को सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए ऑनलाइन कोलेबरेशन प्लेटफॉर्म गिटहब पर पोस्ट किया गया था।
ट्विटर के नोटिस पर गिटहब ने हटाया कोड
केस के अनुसार, ट्विटर ने शुक्रवार को गिटहब को कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजकर लीक कोड हटाने को कहा था। गिटहब ने उसी दिन कोड हटा दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि लीक कोड कितने समय से ऑनलाइन था, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कम से कम कई महीनों से सार्वजनिक था। ट्विटर ने अमेरिकी जिला न्यायालय से गिटहब पर कोड शेयर करने वाले व्यक्ति और उसे डाउनलोड करने वाले लोगों की पहचान करने के लिए कहा है।
सोर्स कोड से यूजर्स का डाटा निकाल सकते हैं हैकर्स
ट्विटर ने लीक मामले की अपने स्तर पर आंतरिक जांच भी की है। ट्विटर के 2 कर्मचारियों ने जानकारी दी कि सोर्स कोड लीक करने वाला कंपनी का ही पूर्व कर्मचारी है, जिसने पिछले साल कंपनी छोड़ी थी। एक बड़ी चिंता यह है कि कोड में मौजूद सुरक्षा से जुड़ी खामियों का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और यूजर्स का डाटा निकालने या साइट को डाउन करने का काम कर सकते हैं।
घटी है ट्विटर की कीमत
सोर्स कोड लीक होने की खबर से ट्विटर को नुकसान हुआ है। मस्क ने शुक्रवार को एक ईमेल में कर्मचारियों को बताया कि ट्विटर की कीमत लगभग 1,645 अरब रुपये है। एलन मस्क के मुताबिक, ये कीमत उनके द्वारा ट्विटर खरीदने के लिए खर्च की गई कीमत से 50 प्रतिशत कम है। ट्विटर कई तरह की मुश्किलों से जूझ रही है। सबसे बड़ी मुश्किल विज्ञापन से होने वाली कमाई का घटना है।
क्या होता है सोर्स कोड?
सोर्स कोड किसी ऐप या वेबसाइट के वो आधारभूत कंप्यूटर कोड होते हैं, जिन पर वो काम करते हैं। इनके लीक होने से ऐप या वेबसाइट का पूरा नेटवर्क प्रभावित हो सकता है। आपको एक सामान्य उदाहरण से सोर्स कोड के बारे में समझाएं तो इसके लिए आप किसी वेबसाइट पर जाएं और फिर कंट्रोल और U बटन दबाएं। यहां आपको उस वेब पेज से जुड़ी कई जानकारी पता चलती हैं। हालांकि, ये सिर्फ एक उदाहरण है।