तन्मय भट्ट पर हुए बवाल से कोटक महिंद्रा के विज्ञापन वापस लेने तक, जानिए पूरा विवाद
कॉमेडियन तन्मय भट्ट का विवादों से गहरा नाता है। आजकल सोशल मीडिया पर उनके पुराने विवादित ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिनके साथ लोग कोटक महिंद्रा बैंक को भी टैग कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में तन्मय ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए एक विज्ञापन किया था, जिसमें उनकी मौजूदगी लोगों को कतई रास नहीं आई। उनके खिलाफ बढ़ता विरोध देख अब कोटक महिंद्रा ने तन्मय को अपने विज्ञापन से निकाल दिया है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
तन्मय ने 2012 में तमाम आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने बच्चों के यौन शोषण को लेकर काफी कुछ भद्दी बातें कही थीं। हाल ही में जैसे ही लोगों ने उन्हें कोटक महिंद्रा के विज्ञापन में देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। ट्विटर पर लोगों ने तन्मय के पुराने ट्वीट वायरल कर कोटक महिंद्रा बैंक को ऐसे शख्स को विज्ञापन का चेहरा बनाने के लिए खूब लताड़ा। पोस्ट में तन्मय भगवान गणेश की मूर्ति का भी मजाक उड़ा रहे थे।
बवाल के बाद बैंक ने वापस लिया विज्ञापन
अपना विज्ञापन वापस लेने की जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी। इसमें लिखा गया, 'हम कलाकारों की ऐसी व्यक्तिगत टिप्पिणयों का समर्थन नहीं करते, जो किसी व्यक्ति विशेष या समूह के लिए नुकसानदेह हो। हमने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है।' अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तन्मय के कोटक बैंक के विज्ञापन में नजर आने का विरोध किया था, वहीं साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ आकांक्षा श्रीवास्तव ने भी कोटक महिंद्रा बैंक के CEO उदय कोटक की पसंद पर सवाल उठाए थे।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पोस्ट
2016 में तन्मय ने उड़ाया था लता और सचिन का मजाक
2016 में तन्मय तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने अपने दो मिनट के कॉमिक वीडियो में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाया। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुद तन्मय की मुश्किलें बढ़ती नजर आईं। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का विरोध झेलना पड़ा और खूब ट्रोल भी किया गया। इसके अलावा उन्हें MNS की तरफ से धमकियां भी दी गईं, वहीं NCP ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला और उनका पुतला भी जलाया।
जब आरोपों के घेरे में आया AIB
2018 में महिमा कुकरेजा नाम की एक कॉमेडियन ने यूट्यूबर उत्सव चक्रवर्ती पर कई सारी महिलाओं को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने का आरोप लगाया। उत्सव उस समय AIB के साथ फ्रीलांसर के तौर पर जुड़े थे और तन्मय उस समय AIB के CEO थे। मामला तब ज्यादा संगीन हो गया जब ये पता चला कि तन्मय समेत AIB के कई हास्य कलाकारों को उत्सव की सच्चाई पता थी, लेकिन इसके बाद भी सब उसके साथ काम करते रहे।