
ट्विटर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी हटाने के अपने दावे में फेल रहे मस्क- रिपोर्ट
क्या है खबर?
एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा तब से उन्हें अपने कई फैसलों को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने में विफल रहने के आरोप लंबे समय से लग रहे हैं।
मस्क ने 24, नवंबर को ट्वीट किया था कि बाल शोषण को हटाना उनकी प्राथमिकता है। उनके दावे की जांच न्यूयॉर्क टाइम्स ने की और बताया कि ट्विटर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को हटाने में फेल रहा है।
मस्क
'बाल यौन शोषण' कंटेंट को ट्विटर से साफ करना मस्क की प्राथमिकता
मस्क ने नवंबर के ट्वीट में ये भी लिखा था कि जिसको भी बाल यौन शोषण से जुड़ी कोई भी सामग्री ट्विटर पर दिखे तो कमेंट में सूचित करें, ट्विटर को इनकी पहचान करने की जरूरत है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट में बताया कि ट्विटर पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री बड़े पैमाने पर मौजूद है। ऐसी सामग्री भी मौजूद है जो वायरल है और जिनमें पीड़ितों की पहचान भी सामने आ चुकी है।
टाइम्स
जवाब देने में देरी करता है ट्विटर
बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री के प्रचार-प्रसार को नियंत्रित करने वाले अधिकारियों का मानना है कि वायरल कंटेंट जल्दी पकड़ में आ जाते हैं, ऐसे में उनकी पहचान कर उन्हें ट्विटर से जल्दी हटाना भी आसान है।
लेकिन रिपोर्ट में सामने आया कि ट्विटर को जब ऐसी सामग्री को हटाने के लिए संस्थानों, संगठनों द्वारा अनुरोध भेजा जाता है तो उसका जवाब देने में भी ज्यादा समय लेता है।
पोर्नोग्राफी
ट्विटर में थी 'ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम'
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 में 98 नोटिसों का जवाब देने में औसतन 1.6 दिन का समय लगा लेकिन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर ने 55 नोटिस का जवाब देने में 3.5 का समय लिया। हालांकि जनवरी आते तक इसमें सुधार दिखा और 82 नोटिसों का जवाब देने में औसतन 1.3 दिन लगा।
ट्विटर पर बाल यौन शोषणों से जुड़ी सामग्री को रोकने में मस्क के फेल होने के पीछे उनके कुछ फैसलों को माना जा रहा है।
टीम
पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने वाले सॉफ्टवेयर को पैसे देना बंद किया
मस्क के फैसलों में एक बड़ा फैसला ये रहा कि बागडोर संभालते ही उन्होंने ट्विटर के 'ट्रस्ट एंड सेफ्टी' टीम के लोगों को निकाल दिया। उनके इस फैसले की आलोचना भी हुई थी। इस टीम का काम चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्रियों को रोकना था।
दूसरी तरफ ट्विटर पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को पकड़ने के लिए कुछ डिटेक्शन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती थी, लेकिन मस्क ने उन सॉफ्टवेयर को चार्ज देना भी बंद कर दिया।
इरविन
नीतियों का उल्लंघन करने वाले लाखों अकाउंट निलंबित
ट्विटर पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को पकड़ने के लिए थॉर्न नाम के तस्करी विरोधी संगठन द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती थी।
ट्विटर की सुरक्षा प्रमुख एला इरविन ने कहा कि वह बाल यौन शोषण से जुड़े कंटेंट से निपटने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।
मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के पहले महीने में बाल यौन शोषण से जुड़े लगभग 3,00,000 अकाउंट को निलंबित किया गया। जनवरी, 2023 में 4,04,000 और खातों को निलंबित किया।
एल्गोरिथ्म
पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के लिए रिकमेंडेशन एल्गोरिथ्म बड़ा कारण
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी जांच में ट्विटर पर पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए उसके रिकमेंडेशन एल्गोरिथ्म को भी बड़ा कारण माना है। दरअसल यह सिस्टम यूजर्स की एक्टिविटी के आधार पर उसे उसी तरह के अकाउंट्स को फॉलो करने का सुझाव देता है।
एक लड़के के यौन उत्पीड़न से जुड़े वीडियो को ट्विटर पर 1,20,000 से अधिक बार देखा जाना यह भी बताता है कि यूजर्स भी शोषण से जुड़े कंटेंट को फॉलो कर रहे हैं।
आरोप
कंटेंट को हटाने में देरी करती है ट्विटर
ट्विटर पर यह भी आरोप लगे कि जब कोई अन्य संस्था या संगठन उसे उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद पोर्नोंग्राफी से जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए कहता है तो ट्विटर इसकी अनदेखी करती है या फिर कंटेंट को हटाने में काफी देरी करती है।
ट्विटर, यौन शोषण के ज्ञात पीड़ितों से जुड़े वीडियो को हटाने में भी देरी करता है, जबकि उनमें से कई कंटेंट को हजारों बार लाइक और रिट्वीट किया जा चुका होता है।