ट्विटर इंजीनियर ने एलन मस्क को बताई उनकी लोकप्रियता में गिरावट, नौकरी गई
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, उसके बाद से नीति-नियमों से जुड़े फैसलों और कर्मचारियों को नौकरी से निकालने आदि के मुद्दों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर मस्क को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मस्क पर ट्विटर के एक टॉप इंजीनियर को सिर्फ इस बात पर नौकरी से निकालने का आरोप लगा है कि उसने मस्क को यह बताया कि साइट पर उनकी लोकप्रियता में गिरावट आ रही है।
घटते व्यू को लेकर चिंतित हैं मस्क
टेक न्यूजलेटर प्लेटफॉर्मर ने हाल ही की एक रिपोर्ट में कहा कि मस्क ने ट्विटर के एक शीर्ष इंजीनियर को सिर्फ इस बात पर कंपनी से बाहर कर दिया कि उसने उनकी लोकप्रियता में गिरावट की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में ट्विटर पर मस्क की पोस्ट के व्यूज लगातार घट रहे हैं। इसी बात पर चर्चा करने के लिए उन्होंने मंगलवार को ट्विटर इंजीनियरों की बैठक बुलाई थी।
"10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स पर सिर्फ 10,000 इंप्रेशन"
मस्क की इस मीटिंग से जुड़ी जानकारी रखने वाले कई सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने कर्मचारियों से कहा, "मेरे 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और मुझे सिर्फ 10,000 तक इंप्रेशन ही मिल रहे हैं।" इसके जवाब में एक इंजीनियर ने कहा कि ट्विटर खरीदने के बाद से उनकी लोकप्रियता में कमी हो रही है तो मस्क ने उसे उसी समय कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
100 से गिरकर 9 स्कोर पर पहुंची मस्क की लोकप्रियता
कर्मचारियों ने मस्क को गूगल ट्रेंड्स का डाटा दिखाया, जिसमें अप्रैल में मस्क की ट्विटर खरीद पेशकश के दौरान उनकी लोकप्रियता 100 स्कोर तक थी, जो कि अब गिरकर नौ तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कर्मचारियों को यह भी ट्रैक करने के लिए कहा कि उनके ट्वीट्स, रिकमेंडेशन में कितनी बार दिखते हैं। बता दें कि इस रिपोर्ट पर अभी तक मस्क या ट्विटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को प्राइवेट पर सेट किया
पिछले हफ्ते मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को अस्थायी रूप से प्राइवेट पर सेट किया ताकि यह पता किया जा सके कि क्या उनके ट्वीट्स पर व्यू काउंट बढ़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सबसे पहले दिसंबर में यूजर्स के ट्वीट्स में पब्लिक व्यू काउंट जोड़ा था। कुछ नए फीचर्स को रोलआउट करने के बीच बुधवार को ट्विटर को गुस्से का सामना करना पड़ा। इस दौरान यूजर्स को ट्वीट करने या डायरेक्ट मैसेज भेजने में दिक्कत हुई थी।
नौकरी से तुरंत निकालने का फैसला पहले भी ले चुके हैं मस्क
इनसाइडर के काली हेस ने पहले बताया था कि मस्क के आने के बाद ट्विटर द्वारा हजारों कर्मचारियों को निकाले जाने से आने वाले महीनों में इसे कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने किसी कर्मचारी को मौके पर ही निकाल दिया हो। ट्विटर खरीदने के कुछ हफ्तों के अंदर मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी आलोचना करने वाले कर्मचारियों को निकाला था।