एलन मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर के CEO पद से दे सकते हैं इस्तीफा
क्या है खबर?
एलन मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऑनलाइन माध्यम से दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बात करते हुए मस्क ने कहा, "मुझे संगठन को स्थिर करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कंपनी वित्तीय रूप से स्वस्थ रहे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अनुमान लगा रहा हूं कि साल के अंत में कंपनी चलाने के लिए किसी और को खोजने का अच्छा समय होगा।"
तलाश
कंपनी तेजी से कर रही नए CEO की तलाश
ब्लूमबर्ग और CNBC सहित विभिन्न प्रकाशनों की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महीनों से ट्विटर तेजी से नए CEO की तलाश कर रही है।
मस्क की टेस्ला में उपस्थिति की कमी के कारण इलेक्ट्रिक कार कंपनी में कुछ निवेशक परेशान हैं।
वहीं मस्क ने बुधवार सुबह मजाक में एक तस्वीर ट्वीट कर बताया कि ट्विटर को नया CEO मिल गया है।
मस्क द्वारा ट्वीट किए गए तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता, फ्लोकि CEO लिखा हुआ टी-शर्ट पहने नजर आया।