भारत में जल्द लॉन्च होगा मोटो G52 स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे फीचर
मोटोरोला कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो G52 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले यह स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च किया गया था। मोटो G52 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए मोटो G51 5G की तरह है। इसकी डिस्प्ले एक OLED पैनल है जिसमें बीच में पंच होल दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित किया जाता है। आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या फीचर्स हैं।
हैंडसेट में है 6.5 इंच की पोलेड डिस्प्ले
मोटो G52 में 6.5 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) पोलेड वैरायटी की डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट जेनरेट करता है। यह 402ppi पिक्सेल डेनसिटी और DCI-P3 कलर गैमिट का भी सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजेल्स, प्लास्टिक की बॉडी और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में IP52 रेटेड वाटर-रेपेलेंट चेसिस है जिसका वजन लगभग 169 ग्राम है।
मोटो G52 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो G52 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बोपॉवर 30 तकनीक को सपोर्ट करती है।
मोटो G52 में है स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का प्रोसेसर
मोटो G52 स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन 4GB या 6GB रैम और 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मार्केट में आया है। यह एंड्रॉइड 12 आधारित माई यूएक्स पर चलता है। मोटो G52 को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेट किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और टाइप-C पोर्ट शामिल है। इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनके साथ डॉल्बी सपोर्ट दिया गया है।
जानें भारत में मोटो G52 की क्या होगी कीमत
कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की सटीक कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम हो सकती है। वहीं, यूरोप में मोटो G52 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट €250 (लगभग 21,000 रुपये) है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री यूरोप के कुछ बाजारों में जल्द शुरू होने वाली है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टीन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।