टिंडर, बंबल जैसी डेटिंग ऐप्स में बदलाव, कोविड-19 वैक्सीन लगवाई तो मिलेगा बैज
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी वेव आने के बाद डेटिंग करना भी सुरक्षित नहीं रह गया है और किसी नए पार्टनर की मेडिकल हिस्ट्री शायद ही तुरंत पता चल सके। हालांकि, ऐप्स यूजर्स का डेटिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टिंडर और बंबल जैसे लोकप्रिय डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के प्रोफाइल में बैज दिया जाएगा। यह बैज उस यूजर को मिलेगा, जिसने कोविड-19 वैक्सिनेशन करवा लिया है।
भारत में ऐसे करवाएं वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए भारत में 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। आप रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु ऐप और कोविन वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और स्लॉट बुक कर सकते हैं।
जल्द दिखने लगेंगे वैक्सिनेशन बैज
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की ओर से निर्देश दिए गए थे कि अमेरिका में सभी डेटिंग ऐप्स यूजर्स का वैक्सिनेशन स्टेटस डिस्प्ले करें। उनका मानना है कि प्रोफाइल पर वैक्सिनेशन बैज दिखने पर बाकी अमेरिकी लोग भी वैक्सीन लगवाने को प्रेरित होंगे। अमेरिका की सबसे पसंदीदा डेटिंग ऐप्स में बंबल, हिंज, टिंडर और ओकेक्यूपिड जैसे नाम शामिल हैं। ये ऐप्स जल्द प्रोफाइल पर वैक्सिनेशन बैज दिखाने लगेंगी, जिससे यूजर का वैक्सिनेशन स्टेटस पता चलेगा।
वैक्सीन लगवाने वालों को खास ऑफर्स
डेटिंग ऐप्स उन यूजर्स को कुछ स्पेशल ऑफर्स भी दे सकती हैं, जो पूरी तरह वैक्सिनेट हो चुके हैं या फिर वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। अमेरिका से शुरू होकर प्रोफाइल पर दिखने वाले वैक्सिनेशन बैज से जुड़ा फीचर दूसरे मार्केट्स में भी लाया जा सकता है। वहीं, अमेरिका में अगले कुछ सप्ताह में यूजर्स को यह फीचर मिल जाएगा और 4 जुलाई (अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस) तक बैज प्रोफाइल्स पर दिखते रहेंगे।
प्रोफाइल पर दिखेंगे डिजिटल स्टिकर्स
लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर पर यूजर्स को वैक्सिनेशन ड्राइव से जुड़े डिजिटल स्टिकर्स प्रोफाइल्स पर दिखेंगे। इनमें 'मैं वैक्सिनेटेड हूं या वैक्सीन जिंदगियां बचाती है।' लिखा होगा। वैक्सिनेटेड डेटिंग ऐप यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस फ्री में मिलेगा, जो उन्हें ऐप पर हाइलाइट करेगा। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि डेटिंग ऐप्स भारत में भी यूजर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसे फीचर्स देंगी या नहीं।
फेसबुक, ट्विटर भेज रहे नोटिफिकेशंस
डेटिंग ऐप्स के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और ट्विटर अपने यूजर्स को वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अमेरिका में यूजर्स को पुश नोटिफिकेशंस भी भेजे जा रहे हैं। वहीं, भारत में वैक्सीन लगवाने वाले यूजर्स अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खास फ्रेम लगाकर दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं। कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े अफवाहों को भी ये प्लेटफॉर्म्स झुठलाने का काम कर रहे हैं।