
हरियाणा: चोर ने अस्पताल से चुराया बैग, वैक्सीन निकली तो वापस कर बोला- सॉरी
क्या है खबर?
हरियाणा के जींद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां गुरूवार को पहले तो एक चोर सरकारी अस्पताल से एक बैग चोरी कर ले गया, लेकिन जब उसे पता चला कि बैग में कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराकें हैं तो उस बैग को एक नोट के साथ वापस कर दिया।
अपने नोट में माफी मांगते हुए उसने लिखा कि उसे नहीं पता था कि बैग में कोरोना वैक्सीन है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
मामला
बैग में थीं कोविशील्ड की 182 और कोवैक्सिन की 440 शीशियां
पुलिस के अनुसार, चोर ने बुधवार और गुरूवार की रात को जींद के सरकारी अस्पताल के स्टोर रूम से एक बैग चुराया जिसमें कोरोना वैक्सीन की हजारों खुराकें थीं। खबरों के अनुसार, बैग में कोविशील्ड की 182 शीशियां और कोवैक्सिन की 440 शीशियां थीं। हर शीशी में लगभग 10 खुराकें होती हैं।
हालांकि जब चोर को पता चला कि बैग में वैक्सीन है तो उसने माफीनामे के साथ उसे वापस कर लिया।
बैग वापस
पुलिस स्टेशन के बाहर चाय की दुकान पर बैग छोड़कर गया चोर
बैग वापस करने के लिए चोर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के बाहर स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचा और वहां खड़े एक व्यक्ति को यह कहकर बैग सौंप दिया कि वह पुलिस के लिए खाना लेकर आता है और उसे एक और चक्कर लगाना है।
जब पुलिस ने बैग खोला तो उसे उसमें वैक्सीन की शीशियां और एक नोट मिला जिस पर लिखा हुआ था 'सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है।'
जानकारी
पुलिस को शक, रेमडेसिवीर समझ कर चोर ने चुराई वैक्सीन
पुलिस को शक है कि चोर ने वैक्सीन को एंटी-वायरल दवाई रेमडेसिवीर समझ कर चुराया था। रेमडेसिवीर कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में काम आती है। पुलिस अभी चोर की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
वैक्सीनेशन अभियान
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए खुलने वाला है वैक्सीनेशन
बता दें कि हरियाणा समेत देशभर में अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है और इसमें तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा और इसमें 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा। इस चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा और इसमें उम्र साबित करने वाला दस्तावेज जमा करना होगा।
कोरोना का कहर
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। बीते दिन देश में 3,32,730 नए मामले सामने आए और 2,263 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है। इनमें से 1,86,920 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 24,28,616 हो गई है।