Page Loader
अलग-अलग भाषाओं में 100 वाक्य सीखाने के लिए मोबाइल ऐप लाएगी सरकार

अलग-अलग भाषाओं में 100 वाक्य सीखाने के लिए मोबाइल ऐप लाएगी सरकार

May 31, 2020
01:44 pm

क्या है खबर?

भाषाई आधार पर देश के लोगों और छात्रों को जोड़ने के लिए सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इस पहल के तहत किसी राज्य के निवासी मोबाइल ऐप के जरिये दूसरे राज्य की भाषा या बोली में कुछ वाक्य सीख सकेंगे। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद MyGov यह ऐप बना रहा है। MyGov एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये देश के लोग सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

मोबाइल ऐप

ऐसे काम करेगी यह ऐप

इस ऐप के आने के बाद अलग-अलग राज्यों के लोग दूसरे राज्यों की भाषा या बोली में बोले जाने वाले सामान्य बोलचाल के वाक्य सीख सकेंगे। उदाहरण के लिए पंजाब का कोई व्यक्ति ऐप के जरिये चेन्नई के किसी व्यक्ति से जुड़कर उसकी भाषा सीख सकता है। इसी तरह सिक्किम का कोई व्यक्ति हरियाणवी सीख सकता है। ये ऐप लोगों को एक-दूसरे की भाषा सीखने में मदद करेगी, जिससे लोग बेहतर तरीके से आपस में जुड़ सकेंगे।

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कही थी क्षेत्रीय भाषाओं में लोगों को जोड़ने की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहा था कि क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल करते देश के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने की जरूरत है। उनकी इस बात को साकार रूप देने में यह ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके जरिये लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले वाक्य सीख सकेंगे। इससे उन्हें दूसरे राज्यों में जाने पर किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और वो लोगों के भी मेलमिलाप बढ़ा पाएंगे।

जानकारी

सरकारी गतिविधियों में भी इस्तेमाल हो सकेगा डाटा

बताया जा रहा है कि इस ऐप के जरिये मिलने वाली सूचनाओं का सरकारी गतिविधियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह क्षेत्रीय भाषाओं के विस्तार में भी अहम भूमिका निभा सकेगी।

योजना

ऐप के जरिये सिखाये जाएंगे 100 वाक्य

MyGov के प्रमुख और वरिष्ठ IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि लोगों को अलग-अलग भाषाओं में 100 वाक्य सीखाने के लिए यह ऐप बनाई जा रही है। MyGov अलग-अलग विभागों के वेबिनार्स और कार्यक्रमों से जुड़ी सूचनाओं को भी लोगों तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार ऐप और दूसरे रचानात्मक तरीकों के जरिये 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान चला रही है।