विवादों से घिरी टिक-टॉक के CEO का इस्तीफा, कहा- भारी मन से जा रहा हूं
क्या है खबर?
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के साथ चल रहे विवाद और सौदे की खबरों की बीच टिक-टॉक ऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मेयर ने आंतरिक ईमेल भेजकर अपने इस्तीफे की घोषणा की है। कंपनी की जनरल मैनेजर वेनेसा पप्पास मेयर की जगह अंतरिम CEO का कार्यभार संभालेंगी।
मेयर ने इसी साल मई में यह पद संभाला था। इससे पहले वो डिज्नी में काम कर रहे थे।
बयान
भारी मन से जा रहा हूं- मेयर
मेयर ने अपने पत्र में लिखा कि कुछ हफ्तों में राजनीतिक माहौल काफी बदला है और वो भारी मन से कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। टिक-टॉक के प्रवक्ता ने उनके इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी केविन के फैसले का सम्मान करती है।
मामला
ट्रंप प्रशासन और टिक-टॉक के बीच चल रही तनातनी
पिछले कुछ हफ्तों से चीनी कंपनी बाइटडांस के तहत काम करने वाली टिक-टॉक और ट्रंप प्रशासन के बीच तनातनी चल रही है।
ट्रंप का कहना है कि टिक-टॉक को अपना अमेरिकी कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा नहीं तो उसे वहां संचालन की इजाजत नहीं मिलेगी।
इसके बाद से ऐसी खबरें आई थीं कि माइक्रोसॉफ्ट बाइटडांस के साथ इस सौदे को लेकर चर्चा कर रही है। अब नेटफ्लिक्स और ऑरेकल भी इस रेस में शामिल हो गई हैं।
आदेश को चुनौती
ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अदालत पहुंची टिक-टॉक
इसी महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी करते हुए टिक-टॉक ऐप की मालिक कंपनी बाइटडांस के साथ किसी भी लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया।
ये प्रतिबंध 45 दिन बाद लागू होगा।
बाइटडांस के साथ लेनदेन पर लगी रोक को लेकर टिक-टॉक अदालत चली गई है।
कंपनी का कहना है कि ट्रंप प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए उसकी तरफ से किए जा रहे प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया है।
विवाद
टिक-टॉक पर उठते रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत से ही अमेरिका और चीन किसी न किसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं और ट्रंप प्रशासन पिछले काफी समय से टिक-टॉक पर बैन लगाने की धमकी दे रहा है।
ऐप पर अमेरिकी की कई सुरक्षा एजेंसियों और संगठनों ने सवाल उठाए हैं और अमेरिका सेना समेत कई विभागों में इसके प्रयोग पर प्रतिबंध है। ऐप पर डाटा चोरी करने का आरोप लगता रहता है।
केविन मेयर
डिज्नी के कई अहम फैसलों में शामिल थे मेयर
डिज्नी के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर कंटेट के प्रमुख पद को छोड़कर मेयर मई में टिक-टॉक के साथ जुड़े थे।
मेयर की देखरेख में ही डिज्नी प्लस को लॉन्च किया गया था।
इसके अलावा उन्होंने डिज्नी द्वारा किए गए मार्वल एंटरटेनमेंट (2009), लुकासफिल्म (2012) और 21ंst सेंचुरी फॉक्स (2019) आदि महत्वपूर्ण अधिग्रहणों में अहम भूमिका निभाई थी।
मेयर टिक-टॉक के CEO के साथ-साथ बाइटडांस के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) का भी पद भी संभाल रहे थे।