Page Loader
जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के साथ फ्री में देखने को मिलेगा IPL

जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के साथ फ्री में देखने को मिलेगा IPL

Aug 26, 2020
04:32 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। यह प्लान्स जियो के उन यूजर्स के बहुत फायदमेंद हैं, जो 19 सिंतबर में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आंनद उठाना चाहते हैं। लॉन्च हुए 499 रुपये और 777 रुपये के दोनों प्लान्स में अन्य सुविधाओं के साथ-साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अब आप ये प्लान्स अपनाकर फ्री में IPL और फिल्में आदि देख सकते हैं।

सुविधाएं

नए प्लान्स में मिल रही ये अन्य सुविधाएं

जियो के नए 499 रुपये के प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ रोजाना 1.5GB डाटा मिल रहा है। इसकी वैलेडिटी 56 दिन है। इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं इसके 777 रुपये के दूसरे नए प्लान डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ रोजाना 1.5GB डाटा और 5GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है।

जानकारी

777 रुपये के प्लान में मिल रही कॉलिंग की सुविधा

बता दें कि 777 रुपये के प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा भी है। इसमें जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्‍य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3,000 मिनट और रोज 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है।

अन्य प्लान्स

इन प्लान्स में भी मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन

इन नए प्लान्स के अलावा जियो के 401 रुपये और 2,599 रुपये वाले प्लान्स में भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है। साथ ही 401 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3GB डाटा और 6GB अतिरिक्त डाटा, जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्‍य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 मिनट और रोजाना 100 SMS मिल रहे हैं। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।

एयरटेल

एयरटेल के इन प्लान्स में मिल रहा फ्री सब्सक्रिप्शन

वहीं 2,599 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा और 10GB अतिरिक्‍त डाटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्‍य नेटवर्क पर कॉल के लिए 12,000 मिनट और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी 365 दिन है। जियो के साथ-साथ एयरटेल भी अब अपने 401 रुपये 448 रुपये, 599 रुपये और 2,698 रुपये के प्लान्स में डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसमें अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।