
'अलादीन' का नया ट्रेलर रिलीज़, जिनी के अवतार में शानदार लग रहे हैं विल स्मिथ
क्या है खबर?
डिज़नी की आने वाली फिल्म 'अलादीन' का नया ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। रविवार को ग्रैमी अवॉर्ड समारोह की रात फिल्म का ट्रेलर ऑउट किया गया।
ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि विल स्मिथ फिल्म में जिनी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
विल, ट्रेलर में पूरी तरह से नीले रंग के अवतार में नज़र आ रहे हैं।
इसमें जिनी बने विल, अलादीन से पूछ रहे हैं कि, "तुम नहीं जानते कि मैं कौन हूं?"
ट्रेलर रिलीज़
ट्रेलर में क्या है खास
ट्रेलर में अलादिन का पालतू बंदर दिख रहा है। इसमें अगराबाह का लुभाने वाला दृश्य नज़र आ रहा है।
नॉमी स्कॉट, गुलाबी और सुनहरे रंग के लिबास में काफी आकर्षक लग रही हैं। फिल्म के सभी किरदारों का लुक बहुत शानदार है।
इस ट्रेलर में अलादीन ज्वालामुखी के अंदर परेशानियों का सामना करते हुए नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि इसका रीमेक लंदन और जॉर्डन के स्थानों पर निर्देशित किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
24 मई को रिलीज़ होगी 'अलादीन'
“Your life begins now... Aladdin”. Watch this special look at Disney’s #Aladdin, in theaters May 24. pic.twitter.com/6kgsmxUtam
— Disney’s Aladdin (@disneyaladdin) February 11, 2019
अलादीन
गाई रिची है फिल्म के डायरेक्टर
'अलादीन' को गाई रिची ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी जॉन अगस्त व गाई रिची ने लिखी है।
'अलादीन', 24 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म में नॉमी स्कॉट राजकुमारी जैसमीन के किरदार में नज़र आएंगी। 'अलादीन' के किरदार में मेना मसौद (Mena Massoud) तो नुमान अकार (Numan Acar) हाकिम के किरदार में होंगे।
इसके अलावा बिली मैगनसन (Billy Magnussen), नासिम पेड्राड (Nasim Pedrad), मारवान केनज़ारी (Marwan Kenzari), निकिता चढ्ढा व नाविद नेगाह्बन (Navid Negahban) भी दिखाई देंगे।
जानकारी
'अलादीन' 1992 में बनी फिल्म का है एडाप्टेशन
'अलादीन', 1992 में इसी नाम से बनी एक एनीमेशन फिल्म का एडाप्टेशन है। इस फिल्म में रॉबिन विलियम्स जिनी के किरदार में थे।
सोशल मीडिया
मैग्जीन के कवर फोटो में नज़र आए थे विल स्मिथ
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में एक मैग्जीन के कवर फोटो पर विल, मेना मसौद व नॉमी स्कॉट नज़र आए थे।
विल ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर कर लिखा था, "हां, मैं नीले अवतार में दिखूंगा।"
'अलादीन' में विल का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि विल 'द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस', 'आई एम लीजेंड', 'सेवन पाउंड्स', 'फोकस', 'आई रोबोट' और 'हिच' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।