थ्रेड्स के अलावा इन ऐप्स ने कम समय में पार किया 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा
फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स लॉन्च की है। इस ऐप को ट्विटर का प्रतिद्वंदी कहा जा रहा है। इसने लॉन्चिंग के 5 दिन के भीतर ही 10 करोड़ साइन-अप को पार कर लिया है। इससे पहले OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म था। जान लेते हैं इससे पहले कि किस ऐप ने कितने कम समय में 10 करोड़ यूजर्स हासिल किए हैं।
ChatGPT ने 2 महीने में पार किया था 10 करोड़ का आंकड़ा
थ्रेड्स ने लॉन्च के 2 घंटों के भीतर 20 लाख और 7 घंटों में 1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं ChatGPT ने लॉन्च के 1 हफ्ते में 10 लाख ट्रैफिक हासिल किया और जनवरी तक इसका यूजरबेस 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। ChatGPT को नवंबर, 2022 में लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के 2 महीने बाद ही जनवरी में यह उस समय तक इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली ऐप थी।
इन ऐप्स को लगा इतना समय
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिक-टॉक को 10 करोड़ यूजर्स 9 महीने में मिल गए थे और इंस्टाग्राम को 10 करोड़ यूजर्स पाने में 2.5 वर्ष लगे थे। व्हाट्सऐप को इस आंकड़े को पार करने में 3 साल 5 महीने, स्नैपचैट ने 3 साल 9 महीने, फेसबुक को 4 साल 7 महीने, यूट्यूब को 4 साल 1 महीने और ट्विटर को 10 करोड़ यूजर का आंकड़ा पार करने में 5 साल 2 महीने का समय लगा था।
जुकरबर्ग बोले- यह ऑर्गेनिक डिमांड
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी नई थ्रेड्स ऐप के बारे में कहा कि ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए 10 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन गया है। उन्होंने थ्रेड्स के बारे में कहा कि इसने अभी जो रिकॉर्ड बनाया है यह उसकी ऑर्गेनिक डिमांड है। जुकरबर्ग ने कहा, "हमने अभी तक इस ऐप का कोई प्रचार नहीं शुरू किया है।"
थ्रेड्स ने बढ़ाई ट्विटर की परेशानी
जिस तेजी से थ्रेड्स में यूजर्स जुड़ रहे हैं, उसने ट्विटर की भी परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल, थ्रेड्स को ऐसे समय लॉन्च किया गया, जब ट्विटर ने ट्वीट्स देखने की संख्या सीमित करने, बिना अकाउंट वाले लोगों को ट्वीट देखने पर प्रतिबंध लगाने जैसे फैसले लिए हैं। इसके अलावा ट्विटर कई फीचर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स तक सीमित करती जा रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 6 महीनों में ट्विटर के ट्रैफिक में भी गिरावट आई है।
इंस्टाग्राम के प्रमुख ने बताया थ्रेड्स का उद्देश्य
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के मुताबिक, थ्रेड्स का उद्देश्य इंस्टाग्राम पर मौजूद उन लोगों के लिए एक सार्वजनिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, जिन्होंने कभी ट्विटर इस्तेमाल नहीं किया और ट्विटर के मुकाबले 'कम गुस्से वाला प्लेटफॉर्म' चाहते हैं। दरअसल, एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद उस पर हिंसा और नफरत फैलाने वाले अकाउंट को रिस्टोर करने और ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं।