थ्रेड्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के इतने तरह के डाटा करती है इकट्ठा, सामने आईं चिंताएं
क्या है खबर?
मेटा ने इंस्टाग्राम के तहत थ्रेड्स ऐप को बीते दिन लॉन्च किया था। यह ऐप लॉन्च होते ही काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और अभी तक इसके 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो गए हैं और लगभग 10 करोड़ पोस्ट की गई हैं।
यह ऐप ट्विटर के लिए सीधी चुनौती मानी जा रही है। हालांकि, थ्रेड्स से जुड़े भी कुछ विवाद और प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं भी सामने आई हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
ऐपल
ट्विटर के पूर्व CEO ने डाटा एक्सेस को लेकर जताई चिंता
थ्रेड्स के बारे में यूजर्स के परमिशन और डाटा एक्सेस को लेकर लोगों ने चिंता जताई है।
ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने भी थ्रेड्स द्वारा मांगी गई परमिशन और डाटा एक्सेस को लेकर चिंता व्यक्त की।
डॉर्सी ने अपनी ट्विटर पोस्ट में थ्रेड्स द्वारा एक्सेस किए जाने वाले डाटा का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें नजर आता है कि यह ऐप फाइनेंशियल से लेकर सेंसेटिव इंफो तक जुटाती है।
जानकारी
ऐपल डिवाइस से इतने तरह के डाटा लेती है थ्रेड्स
ऐपल ऐप स्टोर में इस ऐप के बारे में मौजूद जानकारी के मुताबिक, थ्रेड्स ऐप यूजर्स के हेल्थ फिटनेस से लेकर फाइनेंशियल जानकारी, लोकेशन, खरीदारी, ब्राउजिंग और सर्च हिस्ट्री सहित लगभग 14 तरह की जानकारी इकट्ठा करती है।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड यूजर्स के राजनीतिक-धार्मिक झुकाव का भी डाटा लेती है थ्रेड्स
एंड्रॉयड डिवाइस में यह ऐप पर्सनल इंफो, डिवाइस और अन्य ID को मिलाकर यूजर्स से जुड़ी लगभग 20 तरह की जानकारी इकट्ठा करती है। ये ऐप यूजर्स के नाम, ईमेल, फोन नंबर के साथ ही डिवाइस की जानकारी इकट्ठा करती है।
थ्रेड्स ऐप यूजर का राजनीतिक और धार्मिक झुकाव, लोकेशन, कांटैक्ट्स, सेक्सुअल ओरिएंटशन, क्रेडिट स्कोर, हेल्थ और फिटनेस इंफो सहित फोटो, वीडियो सहित ऑडियो फाइल की जानकारी का एक्सेस रखती है।
प्राइवेसी
प्राइवेसी की वजह से EU में नहीं लॉन्च हुआ थ्रेड्स
थ्रेड्स ऐप को 100 देशों में लॉन्च किया गया है, लेकिन इन्हीं प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं के कारण मेटा अपनी इस ऐप को यूरोपीय संघ (EU) में नहीं लॉन्च कर सकी।
वर्तमान EU कानून के तहत स्वास्थ्य आदि से जुड़े डाटा को संवेदनशील माना जाता है और इसके एक्सेस के लिए स्पष्ट कानून का पालन करना होता है।
इसके अलावा EU के नियम विज्ञापनों के लिए यूजर्स के संवदेशनशील डाटा के उपयोग पर प्रतिबंध लगाते हैं।
ट्विटर
ट्विटर ने दी मुकदमा करने की धमकी
ट्विटर ने भी थ्रेड्स को लेकर मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी है।
कंपनी का आरोप है कि मेटा ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखकर उन्हें ट्विटर की कॉपी ऐप बनाने का काम सौंपा।
ट्विटर ने थ्रेड्स पर ट्विटर के ट्रेड सीक्रेट और और इंलेक्चुअल प्रॉपर्टी के गैरकानूनी दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
इस मामले में मेटा के कम्युनिकेशन डारेक्टर एंडी स्टोन ने कहा कि थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई पूर्व कर्मचारी नहीं है।