
रेड मैजिक 8S प्रो गेमिंग फोन 18 जुलाई को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की गेमिंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेड मैजिक 18 जुलाई को भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में रेड मैजिक 8S प्रो को लॉन्च करेगी।
कंपनी के अनुसार, आगामी गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा।
हैंडसेट के तापमान को नियंत्रित करने के लिए इसमें ऑनबोर्ड ICE 12.0 कूलिंग सिस्टम के साथ LPDDR5X रैम और UFS4.0 स्टोरेज दिया जाएगा।
यह एंड्रॉयड 13 आधारित रेड मैजिक OS 8.0 पर चल सकता है।
फीचर्स
रेड मैजिक 8S प्रो के फीचर्स
रेड मैजिक 8S प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच की डिस्प्ले होगी।
हैंडसेट के चिपसेट को 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।