Page Loader
आपके गैजेट्स ने भी खेल ली होली? स्मार्टफोन, इयरबड्स और स्पीकर की ऐसे करें सफाई
होली में गैजेट्स और स्मार्टफोन्स को बचाना जरूरी है।

आपके गैजेट्स ने भी खेल ली होली? स्मार्टफोन, इयरबड्स और स्पीकर की ऐसे करें सफाई

Mar 18, 2022
10:23 am

क्या है खबर?

होली का त्योहार हो, पार्टी चल रही हो और फोटोज ना क्लिक की जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। हर ओर रंग उड़ रहे हों तो ब्लूटूथ स्पीकर, इयरबड्स और स्मार्टफोन जैसे अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बचाना मुश्किल हो जाता है। बेशक अब फ्लैगशिप फोन्स वॉटरप्रूफ IP रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन होली के बाद उनकी सफाई भी जरूरी है। आइए जानते हैं कि होली में इलेक्ट्रॉनिक्स का कैसे ख्याल रखना चाहिए।

गैजेट्स

केवल जरूरी डिवाइसेज को साथ लेकर जाएं

आम तौर पर हम स्मार्टफोन्स से लेकर इयरबड्स और फिटनेस वियरेबल्स जैसे ढेरों डिवाइसेज से घिरे रहते हैं। होली सेलिब्रेशन में केवल वही डिवाइसेज लेकर जाएं, जिन्हें साथ ले जाना जरूरी हो। उदाहरण के लिए, जब स्पीकर में गाने बज रहे हों तो आपको इयरबड्स साथ रखने की जरूरत नहीं है। हालांकि, आपका स्मार्टफोन ऐसे जरूरी डिवाइसेज में आता है, जिसे सेलिब्रेशन के दौरान साथ रखना होगा और उसकी सुरक्षा जरूरी है।

तैयारी

पहले से तैयार रहने का मिलेगा फायदा

होली में स्मार्टफोन्स को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका उन्हें जिपलॉक पाउच या प्लास्टिक बैग में रखना है। इस तरह वे साफ रहेंगे और भीगने से भी बच जाएंगे। स्पीकर या अपने फोन से दूसरे पोर्ट्स को टेप की मदद से कवर किया जा सकता है, जिससे पानी उनके अंदर ना पहुंच सके। फोन पर सिलिकॉन कवर और स्क्रीन-गार्ड लगाकर रखें, जिससे उनके अचानक गिर जाने पर नुकसान ना पहुंचे।

सफाई

होली के बाद ऐसे करें गैजेट्स की सफाई

स्मार्टफोन, स्पीकर और इयरबड्स जैसे दूसरे डिवाइसेज को साफ करने के लिए कॉटन पैड या रुमाल से उनपर हल्के हाथ से थपथपाया जा सकता है। कपड़े को हल्का सा गीला कर रंगों के दाग स्क्रीन या डिवाइस से छुड़ाए जा सकते हैं। अगर पोर्ट्स में रंग या गुलाल चला गया हो तो रुई और टेप की मदद से सफाई बेहतर होगी। आप जरूरी होने पर लिक्विड एल्कोहल की मदद सफाई के लिए ले सकते हैं।

सावधानी

ये गलतियां करने से बचें

सफाई के वक्त डिवाइस या स्क्रीन को ज्यादा जोर लेकर ना रगड़ें, इससे उनपर स्क्रैच आ सकते हैं। इसके अलावा फूंककर पोर्ट्स से रंग निकालने की कोशिश ना करें, ऐसे में कई बार रंग या नमी अंदर तक चली जाती है। बेशक आपका फोन या दूसरा डिवाइस वॉटरप्रूफ हो, लेकिन उसे पानी से धुलकर रंग निकालने की गलती ना करें। डिटर्जेंट या दूसरे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी नुकसान पहुंचा सकता है।

गलती

नॉन-वॉटरप्रूफ फोन भीगने पर क्या करें?

अपने फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें और हिलाकर पोर्ट्स से पानी या रंग निकालने की कोशिश करें। साफ तौलिए की मदद से उसे जयादा से ज्यादा सुखाएं और तय करें कि पानी अंदर तो नहीं गया। अगर पानी अंदर जाने का डर हो तो फोन ऑन करने की जल्दी ना करें। आप सूखे चावल में दबाकर कम से कम एक रात के लिए इसे छोड़ दें और अगले सुबह साफ करने के बाद ऑन करने की कोशिश करें।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पानी और रंग दोनों स्मार्टफोन्स या इलेक्ट्रॉनिक्स पर अलग तरह से प्रतिक्रिया देते हैं। रंगों में मिलाए गए केमिकल इन डिवाइसेज पर की गई कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जबकि पानी के साथ ऐसा नहीं होता।