रियलमी GT 2 सीरीज हुई लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रियलमी ने अपनी नई फ्लैगशिप रियलमी GT 2 सीरीज के स्मार्टफोन्स को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। रियलमी GT 2 सीरीज में रियलमी GT 2 और रियलमी GT 2 प्रो स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को MWC 2022 के माध्यम से लॉन्च किया गया है। रियलमी GT 2 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों के साथ-साथ 120Hz डिस्प्ले मिलता है।
इस सीरीज में मिलता है AMOLED डिस्प्ले
GT 2 में 6.62-इंच का फुल-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। रियलमी GT 2 प्रो में जैव-आधारित डिजाइन है, जो कागज जैसी बनावट (पेपर लाइक टेक्सचर) के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसके निर्माण प्रक्रिया में कार्बन उत्सर्जन कम होता है। इसमें 6.7-इंच का 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED 10-बिट 'सुपर रियलिटी' डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1,400nits की पीक ब्राइटनेस है।
रियलमी GT 2 में मिलता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
रियलमी GT 2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोससर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। GT 2 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये स्मार्टफोन्स एंड्रायड 12 आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करते हैं।
रियलमी GT 2 सीरीज में है 50MP का प्राइमरी सेंसर
रियलमी GT 2 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का सोनी IMX776 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो शूटर मिलता है। रियलमी GT 2 प्रो में भी पीछे की तरफ तीन सेंसर्स दिए गए है, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो शूटर है। GT 2 में 16MP का सेल्फी कैमरा और GT 2 प्रो में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
रियलमी GT 2 सीरीज में है 5,000mAh की बैटरी
रियलमी GT 2 में 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी GT 2 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162.9x75.8mm मोटाई 8.6mm और वजन 194.5 ग्राम है। वहीं, रियलमी GT 2 प्रो 5,000mAh की बैटरी के साथ 65W सुपरडार्ट चार्ज एन्हांस्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो फोन को 33 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। रियलमी GT 2 प्रो का डाइमेंशन 163.2x74.7mm, मोटाई 8.18mm और वजन 189 ग्राम है।
इतनी होगी रियलमी GT 2 सीरीज की कीमत
इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश किया गया है। रियलमी GT 2 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत EUR 549 (लगभग 46,300 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 50,500 रुपये) है। GT 2 प्रो के 8GB+128GB मॉडल की कीमत EUR 749 (लगभग 63,100 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 849.99 (लगभग 71,600 रुपये) है। ये फोन्स पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर्स में आते हैं।